UP Haryana 5 more states run recruitment drive to send workers from India to Israel: भारत में कुछ राज्य अपने वर्कर्स को इजराइल भेजने के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव चला रहे हैं। ये रिक्रूटमेंट ड्राइव हरियाणा और यूपी में चल रहे हैं, लेकिन अब इसमें 5 और राज्य शामिल होना चाहते हैं। ये पांच राज्य में मिजोरम, तेलंगाना, राजस्थान, बिहार और हिमाचल प्रदेश। युद्ध के बीच इजराइल में काम करने जाने के लिए यूपी और हरियाणा से अबतक 5 हजार से ज्यादा वर्कर्स का सलेक्शन किया जा चुका है।
भारत से बड़ी संख्या में कामगारों को इजराइल भेजने की कोशिश की जा रही है। इसकी वजह यह है कि उन्हें वहां पैसे ज्यादा मिल रहे हैं क्योंकि युद्ध की वजह से इजराइल में वर्कर्स की कमी हो गई है। इजराइल में काम करना चाहने वाले भारतीयों की एक बड़ी संख्या है। हालांकि एक तरफ यह कहकर इसकी आलोचना भी हो रही है कि वर्कर की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा है।
🇮🇳🇮🇱 Thousands of Indians queue for jobs in Israel. pic.twitter.com/RBELBGgUCQ
— Censored Men (@CensoredMen) January 30, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें-जम गई दिल्ली, गायब हुईं सड़कें, रेंग रही गाड़ियां; दिल्ली-NCR में घना कोहरा, पढ़ें IMD का अलर्ट
भारत में आएंगे हजारो करोड़ रुपये
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में इसके लिए 16-20 जनवरी तक अभियान चलाया गया। यहां परीक्षा देने वाले 1370 उम्मीदवारों में से 530 को सलेक्ट किया गया था। वहीं उत्तर प्रदेश में 7,182 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 5,087 को सलेक्ट किया गया। इस तरह यूपी और हरियाणा से कुल 5 हजार 600 उम्मीदवारों को सलेक्ट किया जा चुका है। एनएसडीसी के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अगर 5 हजार वर्कर इजराइल में 5 साल तक काम करेंगे तो भारत को 5 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे।
क्यों वर्कर्स की कमी है इजराइल में
इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी चल रहा है। इस वजह से बड़ी संख्या में फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट रद्द कर दिए गए हैं। बड़ी संख्या में फिलिस्तीन के वर्कर इजराइल के निर्माण उद्योग में काम करते थे। लेकिन युद्ध की वजह से अब वे इजराइल काम करने के लिए नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में इजराइल चाहता है कि उसके दूसरे मित्र देशों से वर्कर वहां आएं।
कितनी मिल रही इजराइल में सैलरी
इस समय इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय कामगार हैं। हरियाणा और यूपी द्वारा चलाई जा रही रिक्रूटमेंट ड्राइव में दूसरे राज्यों से भी कामगार आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन कामगारों को इजराइल में औसत मासिक वेतन एक लाख 40 हजार रुपये मिल रहा है। इसके साथ ही हेल्थ इंश्योरेंश, खाना और रहने के लिए आवास की भी सुविधा मिल रही है।
ये भी पढ़ें-‘जोरदार धमाका, ऊंची-ऊंची लपटें और जिंदा जल गए 19 लोग’; क्या है Mexico में हुए हादसे का असली सच