---विज्ञापन---

इजराइल-हमास में होने वाली है बड़ी Deal! दोनों ने एक दूसरे को दिया ऑफर

Is There Deal and Offer Between Israel and Hamas: हमास की ओर से संचालित एक टेलीविजन चैनल पर एजेद्दीन अल कासम ब्रिगेड प्रवक्ता अबु अवैदा ने कहा कि हमारे पास बड़ी संख्या में दुश्मन के लोग कैद हैं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 29, 2023 11:43
Share :
Israel Hamas war, Israel Hamas war latest Update, Deal in Israel and Hamas, World News

Is There Deal and Offer Between Israel and Hamas: इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है। अब इस युद्ध में नया घटनाक्रम सामने आया है। आतंकी संगठन हमास ने इजराइल के आगे बंधकों को छोड़ने का ऑफर रखा है। ऑफर में बंधकों की अदला-बदली की बात कही गई है। हालांकि हमास ने कहा है कि अगर इजराइल ऑफर को मानता है तो उसे सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा। हमास के बाद ऐसा ही ऑफर इजराइल ने भी हमास के आगे रखा है।

हमास के प्रवक्ता ने जारी किया बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 अक्टूबर को हमास के प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल को सभी फिलिस्तीनी बंधकों को छोड़ना पड़ेगा। हमास और इजराइल की ओर से ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब पूरा गाजा शहर युद्ध के मैदान में बदल चुका है। इसी बीच इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा में अपना हवाई हमला अभियान और तेज कर दिया है।

---विज्ञापन---

इजराइल ने गाजा में फेंके पर्चे

इजराइल ने हवाई हमलों के दौरान गाजा शहर में पर्चे फेंके हैं। इनमें लिखा गया है कि गाजा शहर अब युद्ध का मैदान बन गया है। साथ ही गाजा के लोगों को आगाह करते हुए कहा गया है कि जितना जल्दी हो सके इस इलाके को खाली कर दिया जाए और सभी सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। इजराइल ने कहा है कि उत्तरी गाजा समेत पूरा इलाका अब रहने लायक नहीं है।

यह भी पढ़ेंः हमास की आतंकी गतिविधियों का केंद्र बना गाजा का अस्पताल, इजराइल ने जारी किया सबूत वाला वीडियो

---विज्ञापन---

टैंक और पैदल सेना के साथ गाजा में बढ़ रहा इजराइल

इजरायल की ओर से गाजा में मचाई गई तबाही के बीच हमास की ओर से अब बंधकों को छोड़ने का ऑफर सामने आया है। हमास द्वारा संचालित एक टेलीविजन चैनल एलस्का पर एजेद्दीन अल कासम ब्रिगेड प्रवक्ता अबु अवैदा ने कहा कि हमारे पास बड़ी संख्या में दुश्मन के लोग कैद हैं। उन्होंने कहा है कि इन सभी को छोड़ने की कीमत फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई है। इसी बीच खबर यह भी है कि इसराइल ने गाजा में जमीनी अभियान भी तेज कर दिया है। इजराइल बड़ी संख्या में टैंक और पैदल सेना के साथ गाजा में घुस रहा है। इसराइल के एक मंत्री की ओर से कहा गया है कि युद्ध अब अपने चरम पर है।

यहां देखें पूरी रिपोर्ट…

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 29, 2023 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें