Israel Hamas War Ceasefire Deal: इजराइल-हमास जंग के बीच 45 दिनों से जंग जारी है। इस बीच इजराइल की संसद ने सीजफायर को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे ससंद ने मंजूरी दे दी है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट की मानें तो इजराइली संसद ने 50 बंधकों के बदले 4 दिन का सीजफायर करने का ऐलान किया है।
अधिकारियों की मानें तो डील के अनुसार जिन बंधकों को छोड़ा जाएगा उनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे होंगे। इन्हें 12-13 के ग्रुप में आजाद किया जाएगा। हमास हर 10 बंधकों के ग्रुप की रिहाई के बदले 1 दिन का सीजफायर करेगा। हिब्रू मीडिया की मानें तो जिन बंधकों को हमास छोड़ेगा उसमें 30 बच्चे और 20 महिलाएं शामिल हैं। डील के तहत इजराइल भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इसमें महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी।
ये है डील की शर्तें
सीजफायर डील के अनुसार इजराइल साउथ गाजा के ऊपर 6 घंटे के लिए सर्विलांस ड्रोन्स नहीं उड़ाएगा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ये ड्रोन सिर्फ उत्तरी गाजा में ही उड़ सकेंगे। इससे पहले देर रात पीएम नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग की। मीटिंग में कहा कि इजराइल हमास के खिलाफ युद्ध जारी रखेगा। इससे पहले हमास के प्रमुख इस्माइल हानिए ने भी सीजफायर की बात की थी।
🚨🚨 BREAKING: ISRAELI GOVERNMENT APPROVES HOSTAGE DEAL, CEASEFIRE WITH HAMAS IN GAZA
---विज्ञापन---Ceasefire Duration: 4-Days
PHASE 1:
– Hamas releases 50 Israeli women and children
– Israel releases 150 Palestinian prisoners, mostly women and minors
– Israel will allow around 300 aid… pic.twitter.com/Gn5pZjSIdG
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) November 22, 2023
डील के विरोध में उतरे इजराइली
वहीं उधर हमास हमले में मारे गए इजराइलियों के परिजनों ने डील का विरोध करना शुरू कर दिया हैं। उन्होंने एक संगठन के जरिए बयान जारी कर कहा कि बंधकों के बदले आतंकियों को रिहा किया गया तो इसका विरोध किया जाएगा। बयान में कहा गया कि अगर आज हम आातंकियों को रिका कर रहे हैं तो इस बात की क्या गारंटी है कि वे हमें फिर से निशाना नहीं बनाएंगे। पहले भी यहीं गलती हुई थी इसे हम फिर से दोहरा रहे हैं।