Israel Hamas Gaza War Update: इजराइल-हमास के बीच जंग शुरू हुए डेढ़ महीने से अधिक का वक्त हो चुका है। इस युद्ध में इजराइली सेना गाजा के आतंकियों पर कहर बरपा रही है। वहीं इजराइली सेना के हमले में अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 8 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर धावा बोल दिया था। इसके बाद शुरू हुई इजराइल की हवाई कार्रवाई अब जमीनी कार्रवाई में बदल चुकी है। इजराइली सेना गाजा के उत्तरी हिस्से से आतंकियों का सफाया कर अब दक्षिण की ओर बढ़ चुकी है। इस बीच इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे येर नेतन्याहू ने हमास के हमलों के लिए हाईकोर्ट के एक फैसले और इजराइली सेना की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है।
इस बीच फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी, वफ़ा की रिपोर्ट के अनुसार, नुसीरात शिविर में इज़रायली हमलों में 22 लोग मारे गए जबकि जबालिया क्षेत्र और उसके शरणार्थी शिविर में घरों पर अलग-अलग हमलों में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए। बता दें कि इजरायली हमले में गाजा मीडिया संस्थान के प्रमुख सहित तीन पत्रकार मारे गए युद्ध शुरू होने के बाद से पत्रकारों की मौत की संख्या बढ़ रही है।
नेतन्याहू के बेटे पर सेना ने किया पलटवार
यरूशलम पोस्ट के अनुसार येर के इस बयान का इजराइल की रिजर्व फोर्स ने जवाब दिया है। सेना ने बयान जारी कर कहा कि अच्छा होगा आप चुप रहे। हम 8 शहीदों को खोने के बाद गम में हैं। येर ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हाईकोर्ट ने गाजा बाॅर्डर पर सेना की तैनाती के नियमों में बदलाव किया। इस कारण हमास के आतंकी हमारी सीमा में घुस गए। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को हुआ हमला इजराइली सेना की नाकामी की वजह से हुआ क्योकि सेना ही फैसला किया था कि गाजा पट्टी में ईंधन की आपूर्ति कभी भी बाधित नहीं हो।
Israeli strikes kill 22 in Nuseirat camp, with dozens more killed and injured in separate attacks on homes in Jabalia area and its refugee camp, reports Palestinian news agency, Wafa.
---विज्ञापन---🔴 LIVE updates: https://t.co/Ah9dMQC6Or pic.twitter.com/mOxr9bpoML
— Al Jazeera English (@AJEnglish) November 20, 2023
गलतियों के कसूरवार आपके पिता
येर के बयानों पर पलटवार करते हुए इजराइली सेना की रिजर्व फोर्स ने कहा कि आपका अंहकार बोल रहा है, गलतियों के कसूरवार आपके पिता हंै। देश के लिए जो सैनिक शहादत दे रहे हैं, हम उनके साथ हैं। आप तो यहां से भाग खड़े हुए।
कोई भी अपने बच्चों को आतंकी नहीं बनाएगा- नेतन्याहू
इस बीच इजराइली मीडिया से बात करते हुए पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि हमास को नष्ट करने के अगले दिनए गाजा में कोई भी भावी नागरिक प्रशासन नरसंहार से इनकार नहीं करेगा, अपने बच्चों को आतंकवादी बनने के लिए शिक्षित नहीं करेगा। आतंकवादियों के लिए भुगतान नहीं करेगा और अपने बच्चों को यह नहीं बताएगा कि उनका अंतिम लक्ष्य क्या है।
VIDEO | "My goal is that the day after we destroy Hamas, any future civil administration in Gaza does not deny the massacre, does not educate its children to become terrorists, does not pay for terrorists, and does not tell its children that the ultimate goal of their life is to… pic.twitter.com/t4NyHgUniU
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
युद्ध विराम के लिए आज चीन में बैठक
इस बीच फिलिस्तीन के मुद्दे पर बातचीत के लिए आज चीन की राजधानी बीजिंग में एक मीटिंग होगी। सऊदी अरबए जाॅर्डन, इंडोनेशिया के विदेश मंत्री बीजिंग पहुंच चुके हैं। इनके अलावा ओआईसी के महासचिव भी इस बैठक में शामिल होंगे। इस बीच भारत ने फिलिस्तीनियों की मदद के लिए 32 टन जरूरी सामान सी-17 ग्लोबमास्टर विमान के जरिए मिस्र भेजा है। इससे पहले एक खेप पहले भी फिलिस्तीन की मदद के लिए भेज चुका है।