Israel Airstike on Gaza Hospital: इजरायल-हमास के बीच पिछले 11 दिन से जारी जंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को इजरायल ने गाजा अस्पताल परिसर पर हवाई हमले किए। जिसमें कम से कम 500 लोग मारे गए हैं। हमास द्वारा संचालित फिलिस्तीनी क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्रालय ने कहा- “मध्य गाजा में अहली अरब अस्पताल के यार्ड पर इजरायली हमलों में सैकड़ों विस्थापित लोग मारे गए।”
सैकड़ों पीड़ित मलबे में दबे
आगे जानकारी देकर बताया गया है कि इसमें सैकड़ों पीड़ित अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं। गाजा की हमास सरकार के मीडिया कार्यालय ने हमले को युद्ध अपराध बताया है। एक बयान के अनुसार, “अस्पताल में सैकड़ों बीमार और घायल लोग भर्ती थे। लोग यहां जबरन अपने घरों से विस्थापित हो गए थे।”
इजरायल ने नहीं की पुष्टि
हालांकि दूसरी ओर इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की है। डेनियल हैगारी ने एक टेलीविजन प्रेस ब्रीफिंग में कहा- “हम इस पर गौर करेंगे… हमला अभी थोड़ी देर पहले हुआ था।” बता दें कि 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में लगभग 3,000 लोग मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश को हमास के आतंकवादियों ने मार डाला।
ये भी पढ़ें: Fact Check: हमास आतंकियों पर चलेगी सूअर की चर्बी वाली गोली! क्या है इजरायल के नए फंडे का सच?
तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने गाजा में अस्पताल पर एयरस्ट्राइक के बाद तीन दिनों के शोक की घोषणा की है। आईडीएफ का कहना है कि वह अभी भी विस्फोट की जांच कर रहा है कि यह इजरायली हवाई हमले के कारण हुआ था या नहीं। आधिकारिक फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा का कहना है, अब्बास ने बैपटिस्ट अस्पताल नरसंहार के शहीदों और हमारे सभी लोगों के शहीदों के लिए तीन दिनों के लिए सार्वजनिक शोक और झंडे आधे झुकाए जाने की घोषणा की है।