इजराइल और गाजा के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। युद्धविराम समझौते के बाद एक बार फिर इजराइल ने गाजा पर जमकर कहर बरपाया है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 38 फिलिस्तीनी मारे गए। अबतक कई फिलिस्तीनी एक स्थान से दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किए गए। इस बीच यूएस ने यमन पर जमकर बमबारी की।
पिछले 18 महीने से हमास को जड़ से खत्म करने के लिए बेंजामिन नेतन्याहू की जंग जारी है, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। इसी क्रम में इजराइल ने फिर गाजा पर हवाई हमले किए। गाजा पर मिसाइलें और रॉकेट दागे गए। इसे लेकर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 38 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और मलबे से एक शव बरामद किया गया है।
यह भी पढे़ं : Watch Video: गाजा में ताबड़तोड़ रॉकेट दागे, इजराइली सेना ने शेयर किया ड्रोन से शूट किया गया वीडियो
142000 फिलिस्तीनी किए गए शिफ्ट
संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी OCHA का कहना है कि 18 मार्च को फिर से इजराइल द्वारा गाजा पर किए गए हमलों के बाद 142000 फिलिस्तीनियों को जबरन विस्थापित किया गया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अबतक इस युद्ध में कम से कम 50183 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है और 113828 लोग घायल हुए हैं।
यमन पर अमेरिका ने गिराए बम
गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने मृतकों की संख्या 61700 से अधिक बताई है और कहा है कि मलबे के नीचे लापता हजारों फिलिस्तीनियों के मृत होने की आशंका है। वहीं, अमेरिका ने यमन पर बमबारी जारी रखी है, जबकि सिग्नल मैसेजिंग ऐप पर ग्रुप चैट में एक पत्रकार के साथ सैन्य योजनाओं को साझा करने के लिए शीर्ष अधिकारियों को जांच का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में यूएस ने बुधवार को भी यमन पर बम गिराए।
यह भी पढे़ं : Viral Video: कत्लेआम कर भाग रहे आतंकियों का वीडियो वायरल, पुलिस ने घेरकर ऐसे बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां