---विज्ञापन---

Watch Video: गाजा में ताबड़तोड़ रॉकेट दागे, इजराइली सेना ने शेयर किया ड्रोन से शूट किया गया वीडियो

Israeli Army Rockets Attack At Hamas Shared Drone Shot Video: IAF (इजरायली वायु सेना) ने गाजा में हमास के आतंकवादी ठिकानों पर जमकर हमला किया।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 14, 2023 08:36
Share :
Israeli Army Rockets Attack At Hamas Shared Drone Shot Video

Israeli Army Rockets Attack At Hamas Shared Drone Shot Video: इजराइली सैनिकों की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि इजराइली सेना हमास के कब्जे वाले गाजा पर जमकर कर बमबाजी कर रही है। सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो ड्रोन से शूट किया गया है।

इज़राइल रक्षा बलों (IDF) ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा कि इजराइल ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खतरे को खत्म करने के लिए गाज़ा क्षेत्र में बमबारी की। कहा गया कि इजराइली सैनिकों ने सबूत जुटाए हैं, जो हमास के आंतकियों के कब्जे में मौजूद हमारे नागरिकों का पता लगाने में मददगार साबित होंगे।

---विज्ञापन---

वीडियो में दिखाया गया है कि पहले गाजा पट्टी में समुद्र तट के पास हमास आतंकियों की ओर से कई रॉकेट दागे गए। इसके कुछ देर बाद ही हमला करने वाले स्थल धुएं और धूल के घने बादल में गायब हो गए। IDF ने पोस्ट में कहा कि इजरायल पर हमले के तुरंत बाद IAF (इजरायली वायु सेना) ने गाजा में हमास के आतंकवादी ठिकानों पर जमकर हमला किया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को गाजा पट्टी पर लगातार इजरायली हवाई हमलों के बीच इजरायली बलों की ओर से जमीनी कार्रवाई भी की गई।

सेना के एक बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में, इजरायली सेना ने आतंकवादियों और हथियारों के ठिकानों को साफ करने के पूरे प्रयास किए हैं। प्रयासों को अंतिम रूप देने के लिए गाजा पट्टी के क्षेत्र के अंदर कार्रवाई की गई है। इन अभियानों के दौरान लापता इजारइली नागरिकों और सैनिकों को ढूंढने का भी प्रयास किया गया।

इजराइल-हमास युद्ध में मरने वालों की संख्या 3,200 के पार

इजराइल-हमास युद्ध पिछले शनिवार से जारी है। एक सप्ताह में दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्या 3,200 हो गई है। इनमें इजराइली हताहतों की संख्या 1300 से अधिक, जबकि फिलिस्तीनियों की संख्या 1900 से अधिक है। संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी कार्यालय (OCHA) की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल की ओर से 24 घंटे में गाजा क्षेत्र खाली करने की चेतावनी के बाद बड़ी संख्या में लोग गाजा में दक्षिण की ओर भाग गए।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 14, 2023 08:36 AM
संबंधित खबरें