Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Islamic state: सोमलिया में अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई, IS के टॉप अफसर समेत 11 आतंकियों को मार गिराया

Islamic state: अमेरिकी सेना की एक स्पेशल टीम ने उत्तरी सोमालिया में ग्लोबल आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के टॉप अफसर समेत 11 आतंकियों को मार गिराया है।

Islamic state: अमेरिकी सेना की एक स्पेशल टीम ने उत्तरी सोमालिया में ग्लोबल आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के टॉप अफसर समेत 11 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी हमले में मारे गए इस्लामिक अफसर की पहचान बिलाल अल-सुदानी के रूप में हुई है जो आतंकी संगठन का वित्तीय सहायक था और यहां एक पहाड़ी गुफा परिसर में छिपा था।

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में कहा, “यह कार्रवाई संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों को और अधिक सुरक्षित बनाती है। उन्होंने ये भी कहा कि ये कार्रवाई अमेरिकियों को देश और विदेश में आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।” पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि अभियान में कोई भी नागरिक घायल या मारा नहीं गया।

और पढ़िए –New Zealand Floods: भारी बारिश के बाद ऑकलैंड में बिगड़े हालात, एयरपोर्ट की ‘भयावह’ तस्वीरें वायरल

रक्षा सचिव बोले- पिछले सप्ताह बाइडेन से हुई थी चर्चा

रक्षा सचिव ने बताया कि प्रस्तावित मिशन पर पिछले सप्ताह राष्ट्रपति जो बाइडेन से चर्चा हुई थी। बाइडेन प्रशासन के दो सीनियर अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि उन्होंने ऑस्टिन और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले के साथ बातचीत के बाद इस सप्ताह ऑपरेशन को अंजाम देने की अंतिम मंजूरी दी थी।

ऑस्टिन ने कहा कि अल-सुदानी कई साल से अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के राडार पर था। उसने अफ्रीका में आईएस के संचालन के साथ-साथ अफगानिस्तान में सक्रिय आईएसआईएस-के आतंकवादी शाखा को वित्तपोषित करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

साउथ अफ्रीका में युवाओं की आईएस में की थी भर्ती

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने पिछले साल आरोप लगाया था कि अल-सुदानी ने एक अन्य आईएस ऑपरेटिव अब्देला हुसैन अबादिग्गा के साथ मिलकर काम किया था, जिसने दक्षिण अफ्रीका में युवकों की भर्ती की थी और उन्हें हथियार प्रशिक्षण शिविर में भेजा था।

और पढ़िए –ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने PM मोदी पर बनी BBC Documentary की निंदा की, कश्मीरी हिंदुओं के लिए अपना समर्थन भी दोहराया

दक्षिण अफ्रीका में दो मस्जिदों को नियंत्रित करने वाले अबादिग्गा ने मस्जिदों के सदस्यों से पैसे निकालने के लिए अपनी स्थिति का इस्तेमाल किया। ट्रेजरी के अनुसार, अल-सुदानी अबादिग्गा को एक विश्वसनीय समर्थक मानते थे, जो दक्षिण अफ्रीका में आईएस समर्थकों को बेहतर संगठित होने और नए सदस्यों की भर्ती करने में मदद कर सकता था।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -