Ayatollah Khamenei New Video: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई बंकर से बाहर आ गए हैं। इजरायल से युद्ध के बाद पहली बार वे पब्लिक के बीच दिखे। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे काले रंग के कपड़े पहने हैं और एक हॉल रूम में बैठे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने शनिवार को तेहरान में शिया मुस्लिम कैलेंडर के सबसे बड़े दिन आशूरा पर आयोजित समारोह में शिरकत की। गत 12 जून को इजरायल के हमले के बाद खामेनेई अपने परिवार के साथ बंकर में छिप गए थे। इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन चले भीषण युद्ध के बाद 23 जून को सीजफायर हुआ।
Khamenei’s first appearance after the bunker —
What does this video make you feel? pic.twitter.com/PCBAbkTrHW— daniel 📟✌️ (@LionsOfZion_ORG) July 5, 2025
---विज्ञापन---
सीजफायर के 11 दिन बाद दिखे खामेनेई
सीजफायर होने के 11 दिन बाद खामेनेई 5 जुलाई को सार्वजनिक रूप से नजर आए। इस बीच खामेनेई ने रिकॉर्ड किए हुए संदेश जारी किए। पब्लिक के बीच आने और कोई जनसभा करने से परहेज किया। इजरायल और अमेरिका ने दावा किया था कि खामेनेई का खात्मा होने से जंग खत्म हो जाएगी। इसलिए ईरान की सरकार ने खामेनेई को अंडरग्राउंड कर दिया था। हालांकि इजरायल और अमेरिका ने दावा किया था कि वे खामेनेईके के छिपने का ठिकाना जानते हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया और न ही उनके बंकर पर या बंकर के आस-पास हमला किया गया।
Khamenei in his own words: “Death to America is not just a slogan. It is a policy.”
Yet Tucker Qatarlson wants to “hear their perspective” @EFischberger
— Emily Schrader – אמילי שריידר امیلی شریدر (@emilykschrader) July 5, 2025
काले रंग के कपड़ों में दिखे खामेनेई
वीडियो में खामेनेई काले रंग के कपड़े पहने एक हॉल रूम में एंट्री करते नजर आए। वे हॉल रूम में जाकर कुर्सी पर बैठ जाते हैं। उनके सामने, लेकिन उनसे काफी दूर उनके समर्थक बैठे हैं, जो उन्हें आता देखकर खड़े हो जाते हैं और नारेबाजी करते हैं। इसके बाद कुछ धार्मिक कार्यक्रम होता है। बता दें कि खामेनेई इजरायल और अमेरिका से नाराज हैं और दोनों को ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने का अंजाम भुगतने की चेतावनी दे चुके हैं। एक इंटरव्यू में खामेनेई कह चुके हैं कि अमेरिका का विनाश एक नारा नहीं, बल्कि एक नीति है। अमेरिका को हर हमले का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।