---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका की सड़कों पर भारतीय लड़के ने नशे में दौड़ाया ट्रक, 3 लोगों की मौत, व्हाइट हाउस ने बिठाई जांच

कैलिफोर्निया में एक फ्रीवे रोड़ पर अचानक दर्दनाक हादसा हो गया जिसने पूरे अमेरिका में हड़कंप मचा दिया है. दरअसल, एक तेज रफ्तार ट्रक ने देखते-देखते एक साथ कई गाड़ियों को उड़ा दिया. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. अब इस पर व्हाइट हाउस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 24, 2025 07:44

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हाल ही में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे का आरोपी एक 21 वर्षीय भारतीय युवक माना जा रहा है. अब खबर यह भी आ रही है कि वह साल 2022 में गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में पहुंचा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स का नाम जशनप्रीत सिंह बताया जा रहा है. इस गंभीर हादसे पर व्हाइट हाउस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पहले ही पकड़ा जा चुका था जशनप्रीत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय युवक जशनप्रीत सिंह को साल 2022 में कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में अमेरिकी बॉर्डर के पास पकड़ लिया गया था लेकिन इसके बाद इमिग्रेशन कोर्ट में उनकी सुनवाई के दौरान ही उन्हें अमेरिका में छोड़ दिया गया था. अब नशे की हालत में लापरवाही के साथ गाड़ी चलाने से हुई 3 लोगों की मौत का आरोप भी जशनप्रीत पर लग गया है. इतना ही नहीं, उन्होंने इतनी तेजी के साथ गाड़ी से टक्कर मारी थी कि सड़क पर खड़े कई वाहनों में आग भी लग गई थी.

---विज्ञापन---

व्हाइट हाउस का बड़ा बयान

इस हादसे पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि आपराधिक अवैध विदेशियों को वाणिज्यिक वाहन लाइसेंस जारि किए जाने के गंभीर परिणाम दिख रहे है. उन्होंने बताया कि इस पर परिवहन विभाग ने जांच शुरू कर दी है. कैरोलिन कहती है कि देश में अवैध तरीके से आने वाले और उनके द्वारा अपराधों की घटनाएं बढ़ रही है.

मगर सवाल यह था कि आरोपी को लाइसेंस कैसे मिला? कैलिफोर्निया ने उसे किस आधार पर लाइसेंस दिया था और क्या U.S. Department of Transportation (DOT) इस तरह की लाइसेंस जारी करने के नियम-प्रक्रिया की समीक्षा कर रहा है. हालांकि, इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है. सोशल मीडिया पर बाइडेन के प्रशासन के दौरान इमीग्रेशन पॉलिसी की लापरवाही पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Kim Jong और पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाए तेवर, कहा- दबाब में झुकेंगे नहीं और सैन्य साझेदारी रुकेगी नहीं

First published on: Oct 24, 2025 07:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.