अमेरिका के कैलिफोर्निया में हाल ही में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे का आरोपी एक 21 वर्षीय भारतीय युवक माना जा रहा है. अब खबर यह भी आ रही है कि वह साल 2022 में गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में पहुंचा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स का नाम जशनप्रीत सिंह बताया जा रहा है. इस गंभीर हादसे पर व्हाइट हाउस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पहले ही पकड़ा जा चुका था जशनप्रीत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय युवक जशनप्रीत सिंह को साल 2022 में कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में अमेरिकी बॉर्डर के पास पकड़ लिया गया था लेकिन इसके बाद इमिग्रेशन कोर्ट में उनकी सुनवाई के दौरान ही उन्हें अमेरिका में छोड़ दिया गया था. अब नशे की हालत में लापरवाही के साथ गाड़ी चलाने से हुई 3 लोगों की मौत का आरोप भी जशनप्रीत पर लग गया है. इतना ही नहीं, उन्होंने इतनी तेजी के साथ गाड़ी से टक्कर मारी थी कि सड़क पर खड़े कई वाहनों में आग भी लग गई थी.
व्हाइट हाउस का बड़ा बयान
इस हादसे पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि आपराधिक अवैध विदेशियों को वाणिज्यिक वाहन लाइसेंस जारि किए जाने के गंभीर परिणाम दिख रहे है. उन्होंने बताया कि इस पर परिवहन विभाग ने जांच शुरू कर दी है. कैरोलिन कहती है कि देश में अवैध तरीके से आने वाले और उनके द्वारा अपराधों की घटनाएं बढ़ रही है.
मगर सवाल यह था कि आरोपी को लाइसेंस कैसे मिला? कैलिफोर्निया ने उसे किस आधार पर लाइसेंस दिया था और क्या U.S. Department of Transportation (DOT) इस तरह की लाइसेंस जारी करने के नियम-प्रक्रिया की समीक्षा कर रहा है. हालांकि, इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है. सोशल मीडिया पर बाइडेन के प्रशासन के दौरान इमीग्रेशन पॉलिसी की लापरवाही पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Kim Jong और पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाए तेवर, कहा- दबाब में झुकेंगे नहीं और सैन्य साझेदारी रुकेगी नहीं










