India Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच लगातार कूटनीतिक तनाव बढ़ रहा है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से दोनों देशों के संबंध खराब हो रहे हैं। कनाडा की एक एजेंसी की ओर से अब बताया गया है कि बड़ी संख्या में राजनयिकों ने भारत को छोड़ दिया है। भारत ने पिछले महीने कनाडा से कहा था कि वह नई दिल्ली में मौजूद अपने राजनयिकों की संख्या में कटौती करे। भारत ने कनाडा को 10 अक्टूबर तक अल्टीमेटम दिया था। भारत ने कहा था कि कनाडा के 62 राजनयिक हैं, जिनमें से 41 को वह वापस बुलाए।
यह भी पढ़ें-कानपुर में Double Murder; बुजुर्ग और बेटे की लिव इन पार्टनर की हत्या, पोते-पोतियों ने चाकुओं से गोदकर ली जान
कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली की ओर से भी पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा है कि भारत से कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों को बुला लिया है। नई दिल्ली की ओर से कनाडा के 21 राजनयिकों को ही छूट दी गई है। जो परिवार के साथ यहां रह सकते हैं। वहीं, अन्य लोगों की छूट को रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद कनाडा की ओर से अपने लोगों को बुला लिया गया है।
कनाडा के पीएम ने भारत पर लगाए थे आरोप
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी के मर्डर के बाद भारत पर आरोप लगाए थे। कहा था कि इस मामले में भारत के एजेंटों की भूमिका है। जिसके बाद भारत ने उनके बयानों को बेतुका बताते हुए खारिज किया था। आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया गया था। भारत ने कनाडा के आरोपों के बाद सबूतों की मांग भी की थी। अभी तक कनाडा की ओर से कोई सबूत भारत को नहीं दिए गए हैं।
कनाडा ने अब बुलाए हैं अपने राजनयिक
भारत ने बाद में कनाडा को कहा था कि वह अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला ले। नई दिल्ली की ओर से इसको लेकर अल्टीमेटम दिया गया था। जिसके बाद अब कनाडा ने अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया है। पीएम के बयान के बाद भारत ने अपने नागरिकों को लेकर भी एडवाइजरी जारी की थी। बता दें कि भारत और कनाडा के रिश्तों में लगातार गिरावट आ रही है। भारत कनाडा के लिए अपनी वीजा सेवाओं को भी निरस्त कर चुका है।