नई दिल्ली: भारत ने रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते संघर्ष के पर फिर से चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए दोनों देश को संयम से काम लेने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची कहा कि हम शत्रुता को तत्काल समाप्त करने और कूटनीति और संवाद के रास्ते पर तत्काल लौटने का आग्रह करते हैं।
अभी पढ़ें – Russia-Ukraine War: यूक्रेनी लड़की शूट कर रही थी… तभी ऊपर से आ गिरी मिसाइल, Video देख सहम जाएंगे आप
उन्होंने कहा कि भारत ने संघर्ष की शुरुआत के बाद से लगातार यह कायम रखा है कि वैश्विक व्यवस्था संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान में टिकी हुई है। बागटी ने कहा कि यूक्रेन में संघर्ष के भड़कने से भारत काफी चिंतित है जिसमें आधारभूत ढांचे को निशाना बनाया गया और नागरिकों की मौत हुई
India is deeply concerned at escalation of conflict in #Ukraine, incl targeting of infrastructure & civilian deaths. We reiterate escalation of hostilities is in no one’s interest. We urge immediate cessation of hostilities & urgent return to the path of diplomacy & dialogue: MEA pic.twitter.com/mHsvB0SLVt
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 10, 2022
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि संघर्ष की शुरूआत के बाद से भारत ने सतत रूप से कहा है कि वैश्विक व्यवस्था संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों, अंतरराष्ट्रीय कानून एवं सभी देशों की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के आधार पर चलती है।
अभी पढ़ें – बेवजह यूक्रेन की यात्रा न करें भारतीय, संघर्ष बढ़ने पर कीव में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी जारी
बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। रूस ने यूक्रेन के शहरों को बमों और मिसाइलों से पाट दिया है। यूक्रेन के अनुसार रूस ने 24 घंटे में 75 मिसाइलें दागी हैं। हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं। कीव शहर में तबाही मची हुई है। लोग घरों से भागकर मैट्रो स्टेशन के अंदर शरण ले रहे हैं।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By