---विज्ञापन---

चीन के स्कूल में हादसा; जिम की छत गिरने से 10 लोगों की मौत, निर्माण कार्य में जुटे 2 लोगों को हिरासत में लिया

China Gym Roof Collapses: चीन के पूर्वोत्तर शहर किकिहार में एक मिडिल स्कूल में जिम की छत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त जिम में 19 लोग मौजूद थे। स्थानीय खोज और बचाव केंद्र के अनुसार, चार लोग भागने में सफल रहे, जबकि 15 अन्य अंदर फंस गए। मलबे में फंसे […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 25, 2023 15:10
Share :
China Gym roof collapses, roof collapse in China, China News, Qiqihar city in China, china gym
प्रतीकात्मक फोटो।

China Gym Roof Collapses: चीन के पूर्वोत्तर शहर किकिहार में एक मिडिल स्कूल में जिम की छत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त जिम में 19 लोग मौजूद थे। स्थानीय खोज और बचाव केंद्र के अनुसार, चार लोग भागने में सफल रहे, जबकि 15 अन्य अंदर फंस गए। मलबे में फंसे 15 में से 10 लोगों की मौत हो गई, पांच अन्य का इलाज जारी है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल के पड़ोस में एक इमारत का निर्माण किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इमारत के निर्माण कार्य के दौरान स्कूल के जिम की छत पर फ्लाईट नाम की निर्माण सामग्री रखी गई थी जिससे हादसा हुआ है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के पास यात्रियों से भरी नाव पलटी, 15 लोगों की मौत; रेस्क्यू जारी

प्रारंभिक जांच के अनुसार, बारिश के पानी से छत पर रखे गए सामग्री का वजन बढ़ गया, जिसके कारण यह भारी हो गया और स्कूल के जिम की छत ढह गई। पुलिस ने निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों के मुताबिक स्थिति की आगे जांच की जा रही है। बचाव प्रयास अभी भी जारी हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 24, 2023 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें