---विज्ञापन---

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने यूएन में की PM मोदी की तारीफ, कहा- समरकंद में यूक्रेन-रूस युद्ध पर दिया एकदम सही संदेश

नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि समरकंद में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सही संदेश दिया कि ये समय युद्ध का नहीं है। मैक्रों ने पीएम मोदी के रूस-यूक्रेन युद्ध पर दिए बयान का समर्थन किया और […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 26, 2022 00:10
Share :
Emmanuel Macron
Emmanuel Macron

नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि समरकंद में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सही संदेश दिया कि ये समय युद्ध का नहीं है। मैक्रों ने पीएम मोदी के रूस-यूक्रेन युद्ध पर दिए बयान का समर्थन किया और कहा कि पीएम मोदी ने सही कहा था कि यह समय पश्चिम से बदला लेने का या पूर्व के खिलाफ पश्चिम का विरोध करने का नहीं है।

राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि पीएम मोदी ने सही कहा था कि यह समय पश्चिम से बदला लेने का या पूर्व के खिलाफ पश्चिम का विरोध करने का नहीं है। मैक्रों ने माना कि यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर कोई भी देश अलग-थलग नहीं रह सकता। सभी के सामने चुनौतियों का सामना करने का समय है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें तालिबान जल्द ही PUBG और TikTok पर लगाएगा प्रतिबंध, कहा- ये युवा पीढ़ी को कर रहे गुमराह

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान एक द्विपक्षीय बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के दौरान कहा था कि ये युद्ध का समय नहीं है। मैंने आपसे इस बारे में पहले भी बात की थी।

अभी पढ़ें भारत ने इस वर्ष श्रीलंका को दी 4 बिलियन अमरीकी डालर की मदद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मुझे पता है कि आज का युग युद्ध का नहीं है। हमने इस मुद्दे पर आपके साथ कई बार फोन पर चर्चा की है कि लोकतंत्र, कूटनीति और संवाद पूरी दुनिया को छूते हैं। हमें आज बात करने का अवसर मिलेगा कि हम आने वाले दिनों में किस तरह शांति के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं।’

वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देते हुए कहा था कि वह यूक्रेन संघर्ष में भारत की स्थिति को जानते हैं और चाहते हैं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो। साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि ‘हम आपको वहां होने वाली हर चीज से अवगत कराएंगे।’

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 21, 2022 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें