---विज्ञापन---

रूसी सेना में शामिल भारतीय कर रहे वापसी की अपील? विदेश मंत्रालय ने बताई सच्चाई

Foreign Ministry On Reports Saying Indian Nationals Seeking Discharge From Russian Army: भारतीय विदेश मंत्रालय ने उन रिपोर्ट्स पर बात की है जिनमें कहा जा रहा है कि रूस की सेना में शामिल भारतीय नागरिक वहां से डिस्चार्ज होने के लिए मदद की अपील कर रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे हर मामले में सक्रियता से काम किया जा रहा है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Feb 26, 2024 09:32
Share :
MEA S Jaishankar
गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों से मारपीट मामले में विदेश मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है।

Foreign Ministry On Reports Saying Indian Nationals Seeking Discharge From Russian Army : हाल ही में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि रूस की सेना में शामिल भारतीय नागरिक वहां से बाहर निकलने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। अब भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया आई है। मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि हमने ऐसी रिपोर्ट्स देखी हैं और ये गलत हैं।

---विज्ञापन---

मंत्रालय ने कहा कि मॉस्को में भारतीय दूतावास के पास ऐसा जो भी मामला लाया गया है उसे रूसी अधिकारियों के सामने मजबूती से रखा गया है। जो मामले मंत्रालय के सामने आ रहे हैं उन्हें नई दिल्ली में रूस के दूतावास के आगे उठाया जा रहा है। इसके परिणामस्वूप कई भारतीय नागरिकों को रूस की सेना से डिस्चार्ज किया जा चुका है। रूसी सेना से जल्दी डिस्चार्ज के लिए भारतीयों के सभी संबंधित मामलों को हम सक्रियता से निपटा रहे हैं। यह हमारे लिए शीर्ष प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें: 1953 में हुआ था सूडान में पहला चुनाव, भारत ने करवाई थी तैयारी

ये भी पढ़ें: जर्मनी में भी गांजा लीगल, संसद से मिली अनुमति, कैसे होंगे नियम

ये भी पढ़ें: भारत ही नहीं इन देशों के किसान भी अपना रहे आंदोलन का रास्ता

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Feb 26, 2024 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें