Foreign Ministry On Reports Saying Indian Nationals Seeking Discharge From Russian Army : हाल ही में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि रूस की सेना में शामिल भारतीय नागरिक वहां से बाहर निकलने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। अब भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया आई है। मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि हमने ऐसी रिपोर्ट्स देखी हैं और ये गलत हैं।
We have seen some inaccurate reports in the media regarding Indians with the Russian army seeking help for discharge. Each and every such case brought to the attention of the Indian Embassy in Moscow has been strongly taken up with the Russian authorities and those brought to the… pic.twitter.com/bmClfvqXgq
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 26, 2024
मंत्रालय ने कहा कि मॉस्को में भारतीय दूतावास के पास ऐसा जो भी मामला लाया गया है उसे रूसी अधिकारियों के सामने मजबूती से रखा गया है। जो मामले मंत्रालय के सामने आ रहे हैं उन्हें नई दिल्ली में रूस के दूतावास के आगे उठाया जा रहा है। इसके परिणामस्वूप कई भारतीय नागरिकों को रूस की सेना से डिस्चार्ज किया जा चुका है। रूसी सेना से जल्दी डिस्चार्ज के लिए भारतीयों के सभी संबंधित मामलों को हम सक्रियता से निपटा रहे हैं। यह हमारे लिए शीर्ष प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें: 1953 में हुआ था सूडान में पहला चुनाव, भारत ने करवाई थी तैयारी
ये भी पढ़ें: जर्मनी में भी गांजा लीगल, संसद से मिली अनुमति, कैसे होंगे नियम
ये भी पढ़ें: भारत ही नहीं इन देशों के किसान भी अपना रहे आंदोलन का रास्ता