Fifa World Cup Celebration 2022: अर्जेंटीना में जीत के जश्न के बीच कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो यहां पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामलों में कुल करीब 129 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
⚡️ Unreal Scene 🤯 As Argentina Airforce Fly Messi at Buenos Aires City 🇦🇷🦅
.
.
.
Full Video 👇🏻https://t.co/CUlHk9Tb6l
.
.
.#Argentina #WorldCup #COVID #chinacovid #StrayKids #Ukraine #กองทัพเรือ #COVID19 #بندر_القرهدي #WinterSolstice #QatarWorldCup #Messi𓃵 #usa #UAE #India pic.twitter.com/TefKTnO8Zi---विज्ञापन---— Motivational ⚡️ Success (@Motisuccess) December 21, 2022
दरअसल, फ्रांस से फीफा विश्वकप फिनाले जीत अर्जेंटीना की टीम अपने देश में पहुंची है। यहां सड़कों पर अपने पसंदीदा खिलाड़ी Lionel Messi समेत टीम के अन्य Footballer की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर उतरी हुई है।
और पढ़िए – FIFA World Cup फाइनल में हारने के बाद फ्रांस के शहरों में दंगे भड़के, फुटबॉल प्रशंसक सड़कों पर उतरे
राजधानी ब्यूनस में जमा हैं लोग
बड़ी तादाद में लोग अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस में जमा हैं। पिछले कुछ दिनों से अर्जेंटीना में जश्न का माहौल बना हुआ है। टीम के प्लेयर ओपन बस में बैठकर शहर में घूम रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण फैलने के बाद स्थानीय प्रशास ने खिलाड़ियों की खुली बस में परेड रोक दी है। उन्हें हेलीकॉप्टर में परेड करवाई गई है।
और पढ़िए – कोरोना में उछाल, चीन के अस्पताल में थका हुआ डॉक्टर गिरा, बीजिंग में हालात बेकाबू
1.30 लाख लोगों की कोरोना से मौत
गौरतलब है कि अर्जेंटीना में अब तक कुल करीब 98 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक कुल करीब 1.30 लाख लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले एक हफ्ते में दुनियाभर में कोरोना के 3,632,109 केस सामने आए हैं। चीन के बाद जापान, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, जर्मनी आदि देशों में यह संक्रमण फिर बढ़ने लगा है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें