---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: कतर में वर्ल्ड कप के दौरान एक और पत्रकार की मौत, 3 दिन पहले अमेरिकी जर्नलिस्ट की गई थी जान

FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान एक और पत्रकार की मौत हो गई है। पत्रकार की पहचान कतर को फोटो जर्नलिस्ट खालिद अल मिस्लाम के रूप में हुई है। बता दें कि खालिद की मौत से तीन दिन पहले एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में इंद्रधनुषी टी-शर्ट पहनने वाले अमेरिकी रिपोर्टर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 1, 2024 01:20
Share :

FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान एक और पत्रकार की मौत हो गई है। पत्रकार की पहचान कतर को फोटो जर्नलिस्ट खालिद अल मिस्लाम के रूप में हुई है। बता दें कि खालिद की मौत से तीन दिन पहले एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में इंद्रधनुषी टी-शर्ट पहनने वाले अमेरिकी रिपोर्टर की मौत हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिद अल-मिस्लाम का रविवार को निधन हो गया। कतर के अधिकारियों ने फोटो जर्नलिस्ट की मौत का आधिकारिक कारण जारी नहीं किया है। गल्फ टाइम्स की ओर से ट्विटर पर अल-मिस्लाम के बारे में खबर पोस्ट की गई थी, जिसमें कहा गया था कि फीफा विश्व कप कतर 2022 को कवर करते समय उनकी अचानक मृत्यु हो गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने अपने जादू से तोड़ दी क्रोएशियाई डिफेंस की कमर, अर्जेंटीना 8 साल बाद फाइनल में

और पढ़िए FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल में गरमाएगी गोल्डन बूट की जंग, मेसी, एम्बापे समेत ये खिलाड़ी रेस में शामिल

3 दिन पहले अमेरिकी पत्रकार की भी हुई थी मौत

बता दें कि तीन दिन पहले अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की भी अचानक मौत हुई थी। शुक्रवार को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कवर करते समय 48 वर्षीय ग्रांट वाहल गिर पड़े थे।

---विज्ञापन---

वाहल के भाई एरिक ने आरोप लगाया कि पूर्व स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पत्रकार की मौत में कतर की सरकार शामिल हो सकती है। LGBTQ समुदाय के समर्थन में एक इंद्रधनुषी शर्ट पहनने के कारण उन्हें क़तर में कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। उस दौरान वाहल ने कहा था कि जब उन्होंने घटना के बारे में ट्वीट किया तो उनका फोन छीन लिया गया था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Provigil)

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 13, 2022 03:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें