---विज्ञापन---

दुनिया

Astronomer की पूर्व हेड HR ने दी तलाक की अर्जी, बॉस साथ रोमांस का वीडियो हुआ था वायरल

एस्ट्रोनॉमर की पूर्व एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट ने जुलाई 2025 में वायरल हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के रोमांस वीडियो के बाद अपने पति एंड्रयू कैबोट से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। इस वीडियो में वह अपने बॉस एंडी बायरन के साथ रोमांस करती नजर आई थीं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Sep 7, 2025 09:46
Astronomer former HR Kristin Cabot files for divorce
Kristin Cabot Divorce (Photo Source- Social Media)

एस्ट्रोनॉमर की पूर्व एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में वह अपने बॉस के साथ कोल्डप्ले के दौरान रोमांस करती दिखाई दी थीं। अब इस मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक, क्रिस्टिन कैबोट ने अपने पति एंड्रयू कैबोट से अलग होने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि क्रिस्टिन कैबोट ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टिन कैबोट ने अपने पति एंड्रयू कैबोट से तलाक के लिए अर्जी दी है। एक वायरल वीडियो में उन्हें कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में अपने बॉस एंडी बायरन के साथ रोमांस करते देखा गया था। वीडियो जुलाई महीने में वायरल हुआ था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। अब खबर है कि अगस्त महीने में ही क्रिस्टिन कैबोट ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिस्टिन कैबोट ने 13 अगस्त को न्यू हैम्पशायर के पोर्ट्समाउथ कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। बताया जा रहा है कि प्राइवेटियर रम के सीईओ एंड्रयू कैबट का यह तीसरा तलाक है। जुलाई महीने में मैसाचुसेट्स के जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस्टिन और ब्रायन कैमरे पर रोमांस करते हुए पकड़े गए थे। इस दौरान दोनों ने खुद को छिपाने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं हो पाई थी।

वीडियो के वायरल होने के कुछ ही दिनों में एंडी बायरन को इस्तीफा देना पड़ा था। वहीं क्रिस्टिन कैबोट को भी इस कोल्डप्ले विवाद के बाद जुलाई 2025 में इस्तीफा दे दिया गया था। दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि एंडी बायरन जुलाई 2023 से एस्ट्रोनॉमर के सीईओ के रूप में काम कर रहे थे, जबकि क्रिस्टिन कैबोट नवंबर 2024 में मुख्य जन अधिकारी के रूप में कंपनी में शामिल हुई थीं। बायरन या कैबोट, दोनों में से किसी ने भी इस वायरल वीडियो को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, हालांकि घटना के बाद दोनों को कंपनी ने छुट्टी पर भेज दिया था।

First published on: Sep 07, 2025 09:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.