TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

दुनिया

‘चल बाहर निकल, तेरा मुंह तोड़ दूंगा’, ट्रंप की पार्टी में अधिकारियों के बीच बवाल, क्यों आई मारपीट की नौबत?

ट्रम्प के करीबी अधिकारियों की एक डिनर पार्टी में विवाद और मारपीट की नौबत आ गई। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे के बीच तीखी कहासुनी हुई। बेसेंट ने आरोप लगाया कि पुल्टे राष्ट्रपति ट्रंप से उनकी बुराई करते हैं, जिससे माहौल गरम हो गया। विवाद तब और बढ़ा जब बेसेन्ट ने धमकी दी कि वे पुल्टे को पिटाई करेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 9, 2025 09:41
Donald Trump Office
डोनाल्ड ट्रंप के अधिकरियों के बीच मारपीट की स्थिति क्यों बनी?

एक महत्वपूर्ण डिनर पार्टी में, अमेरिका के तमाम शीर्ष अधिकारी, कुछ विशिष्ट मेहमान और ट्रंप के दो अधिकारियों के बीच कहासुनी और मारपीट की नौबत आने की चर्चा खूब हो रही है। अधिकारियों के बीच जमकर कहासुनी हुई और मुंह तोड़ देने तक की धमकी दी गई। यह स्थिति सेक्रेटरी ऑफ फाइनेंस (अमेरिकी वित्त मंत्री) स्कॉट बेसेन्ट और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे के बीच पैदा हुई थी, आखिर ऐसा क्यों हुआ था?

ट्रम्प के करीबी लोगों की तरफ से डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान टकराव और मारपीट की स्थिति तब बन गई, जब स्कॉट बेसेन्ट ने बिल पुल्टे पर यह आरोप लगाते हुए बुरा-भला कहना शुरू किया कि बिल पुल्टे राष्ट्रपति ट्रंप से उनकी बुराई करते हैं। पार्टी के दौरान बेसेंट ने चीखते और चिल्लाते हुए कहा, “तुम राष्ट्रपति से मेरे बारे में क्यों बात कर रहे हो? मैं तुम्हारे मुंह पर मुक्का मारूंगा।”

---विज्ञापन---

बताया जाता है कि बेसेन्ट स्वभाव से काफी गुस्सैल हैं और वह पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर परेशान थे कि पुल्टे ट्रंप से उनकी बुराई करते हैं और इसकी वजह से दोनों के रिश्ते खराब हो सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बेसेन्ट को कई लोगों ने इसकी जानकारी दी थी। ऐसे में पार्टी में जब दोनों आमने-सामने आए तो माहौल बिगड़ गया।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि बेसेन्ट ने यह भी कह दिया कि पार्टी से या तो पुल्टे चले जाएं या फिर कुछ ही लोग बचेंगे। बेसेन्ट ने यह भी कहा कि अगर तुम यहां से बाहर निकलो तो मैं तुम्हारी पिटाई करूंगा। दावा किया गया कि पुल्टे काफी हैरान थे। विवाद शांत करने के लिए क्लब के सह-मालिक ओमीद मलिक को हस्तक्षेप करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : Gen-Z Protest के आगे झुकी नेपाल सरकार, सोशल मीडिया से हटाया बैन; हिंसा में हुई थी 20 की मौत

हालांकि बिना धक्का-मुक्की के बेसेन्ट वहां से कुछ देर के लिए हट गए थे और फिर डिनर पार्टी में शामिल हुए। बताया गया कि डिनर के लिए सजाए गए स्पेशल टेबल पर दोनों अधिकारियों को अलग-अलग छोर पर बैठाया गया, जिससे उनका सामना ही न हो। इस घटना ने एक बार फिर ट्रंप के अधिकारियों के बीच चल रहे विवाद को सार्वजनिक कर दिया है। माना जा रहा था कि एलन मस्क के साथ ट्रंप का विवाद हुआ, एलन मस्क चले गए लेकिन विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ।

First published on: Sep 09, 2025 09:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.