---विज्ञापन---

प्लेन में 3 सीटों पर बैठा था कुत्ता, अमेरिकन एयरलाइंस का वीडियो हुआ वायरल

Big Dog At American Airlines : बेशक कुत्तों का आलीशान घरों में रहना और कारों में घूमना आम हो गया है, लेकिन ये आपके साथ हवाई सफर में नजर आ जाएं तो कैसा लगेगा? प्लेन में बगल वाली सीट पर कुत्ते को बैठा या लेटा देखकर हैरान तो होंगे ना। जीं, हां अमेरिका में एक […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 13, 2023 10:56
Share :
Big Dog At American Airlines
Big Dog At American Airlines

Big Dog At American Airlines : बेशक कुत्तों का आलीशान घरों में रहना और कारों में घूमना आम हो गया है, लेकिन ये आपके साथ हवाई सफर में नजर आ जाएं तो कैसा लगेगा? प्लेन में बगल वाली सीट पर कुत्ते को बैठा या लेटा देखकर हैरान तो होंगे ना। जीं, हां अमेरिका में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें हवाई जहाज में बगल वाली सीट पर 63 किलोग्राम के भारी-भरकम वजन वाले कुत्ते को यात्रा करता देख यात्री हैरान और परेशान दोनों हो गए। यह अलग बात है कि इस कुत्ते की वजह से किसी को को दिक्कत नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि इस कुत्ते के मालिक ने इस यात्रा के लिए बाकायदा हवाई टिकट लिया था और अपने साथ ही उसे सफर करवाया। अब यह खबर वायरल है और कुछ लोग इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं तो कुछ इसकी तारीफ। वहीं, हवाई जहाज के अंदर इस भारी भरकम कुत्ते ने कई सीटों पर कब्जा कर रखा था, क्योंकि इस कुत्ते का साइज साधारण की तुलना में अधिक था। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जिस शख्स का यह कुत्ता है, उनका नाम गेब्रियल बोगनर (27) है। उन्होंने अपने पांच साल के कुत्ते के साथ बाकायदा टिकट करवाकर सफर किया।

---विज्ञापन---

नूंह हिंसा की जांच में चौंकाने वाला खुलासा

63 किलो वजनी कुत्ते को देख हैरान हुए लोग

गेब्रियल बोगनर के पास यह कुत्ता ग्रेट डेन नस्ल का है और इसका नाम डार्विन है और इसका कुल वजन 63 किग्रा है। वजन और साइज के चलते लॉस एंजिल्स से न्यूयॉर्क की फ्लाइट में डार्विन ने तीन सीटें घेरकर सफर पूरा किया। बताया जा रहा है कि साइज के चलते इस कुत्ते को तीन सीटों की जरूरत पड़ी।

---विज्ञापन---

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, हवाई सफर के दौरान डार्विन ने किसी भी अन्य यात्री को बिल्कुल भी परेशान नहीं किया। कुछ लोगों ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें यह कुत्ता आराम से सो रहा है और अन्य यात्री आराम से सफर कर रहे हैं। इस दौरान कुत्ता कई बार झपकी लेता और इधर-उधर भी देखता नजर आया। वहीं, शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते हुए गेब्रियल ने कुत्ते को साथ में यात्रा करने की अनुमति देने के लिए अमेरिकन एयरलाइंस को धन्यवाद दिया।

HISTORY

Written By

jp Yadav

First published on: Aug 13, 2023 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें