---विज्ञापन---

Zhu Ling Death: तीन दशक पहले दिया गया जहर बनकर रह गई अनसुलझी पहेली; 50 साल की उम्र में चीनी महिला झू लिंग की मौत

Zhu Ling Death: झू लिंग को 1994 में जहर दिया गया था, जिससे वह लकवाग्रस्त हो गई थी और अब उसकी मौत हो गई है। चीनी महिला की मौत एक अनसुलझी पहेली बनकर रह गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 24, 2023 15:33
Share :

Zhu Ling Death: आज से करीब तीन दशक पहले रहस्यमयी जहर का शिकार हुई एक चीनी महिला की 50 साल की उम्र में मौत हो गई और उसकी मौत एक अनसुलझी पहेली बनकर रह गई। चीनी महिला झू लिंग को 1994 में जहरीले रासायनिक पदार्थ थैलियम दिया गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। चीनी महिला को जहर किसने दिया इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

रासायन विज्ञान की छात्रा थीं झू लिंग

झू लिंग सिन्हुआ विश्वविद्यालय में रासायन विज्ञान की छात्रा थीं और वह रासायनिक पदार्थों से संबंधित समझ भी रखती थी। 1994 में झू लिंग को अचानक पेट दर्द और बाल झरने की समस्या होने लगी और वह कोमा में चली गई। महिला का इलाज भी कराया गया, लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।

---विज्ञापन---

जहरीले रसायनिक पदार्थ से ब्रेन हुआ डैमेज

उस रहस्यमयी जहरीले पदार्थ का झू लिंग पर इसका इतना गलत असर पड़ा कि वह अंधी हो गई। साथ ही उसका ब्रेन डैमेज हो गया और वह लकवाग्रस्त हो चुकी थी। उसकी स्थिति ऐसी हो गई थी कि उसे चौबीसों घंटे देखभाल की जरूरत थी।

जांच में नहीं तय हो पाया आरोप

बता दें कि चीनी महिला को रहस्यमयी जहर देने के मामले में जांच पड़ताल भी हुई, लेकिन किसी को दोषी नहीं पाया गया। इस मामले में झू लिंग की रूममेट सुन वेई के से भी पूछताछ की गई, लेकिन सबूतों के आभाव में उसके खिलाफ आरोप तय नहीं हो सका।

---विज्ञापन---

झू लिंग की दोस्त पर जहर देने का शक

झू लिंग के परिवार ने आरोप लगाया कि सुन वेई ने ही उसकी बेटी को जहर दिया है, क्योंकि वह झू लिंग की सुंदरता से ईर्ष्या करती है। साथ ही झू लिंग के परिवार ने कहा कि उसे जानबूझ कर आरोपी नहीं बनाया गया, क्योंकि उसके परिवार की राजनीतिक पहुंच थी। फिलहाल सुन वेई अमेरिका में रह रही है।

झू लिंग के परिवार ने सुन वेई को वापस चीन भेजने के लिए पेटीशन भी फाइल की, लेकिन व्हाइट हाउस ने कहा कि झू लिंग को जहर देना एक त्रासदी थी। व्हाइट हाउस ने इसके अलावा कुछ नहीं कहा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 24, 2023 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें