Child Gifts Gold Biscuits To Girlfriend: छोटे बच्चे बेहद मासूम होते हैं वे किसी को भी अपना मान लेते हैं। बच्चों की बातें सुनने में मजा भी बहुत आता है, लेकिन बच्चे कभी- कभी ऐसी हरकत कर देते हैं जो सोच भी नहीं सकते हैं। चीन में रहने वाले बच्चें की अनोखी कहानी आपको हंसी और आश्चर्य में डाल सकती है। एक छोटे से बच्चे ने अपनी क्लासमेट को इतना पसंद किया कि उसने उसे अपनी घर में रखे सोने के बिस्किट गिफ्ट कर दिए। यह बात हंसी के साथ ही सोचने पर मजबूर भी करते हैं कि छोटे बच्चे कैसे अपनी नई मित्रता को बढ़ाने के लिए इतना कर सकते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले चार साल के बच्चे की दोस्ती उसी की कक्षा की लड़की से हो गई। दोस्ती इतनी गहरी कि चॉकलेट, बिस्किट देने के बजाय घर में रखे सोने के बिस्किट लड़की को दे आया।
बच्ची के परिजन ने बताई पूरी बात
बच्ची ने सोने के बिस्किट घर पर अपने माता- पिता को दिखाए। मां के पूछने पर उसने पूरी घटना बताई कि कैसे उसके पास यह सोने के बिस्किट आये। इसे लेकर घर पहुंची और अपने माता-पिता को दिखाया तो वे दंग रह गए। बच्ची के माता- पिता ने तुरंत लड़के के माता-पिता से संपर्क कर पूरी बात बताई। लड़के की मां ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को बताया था कि यह सोने की सामग्री उसकी होने वाली पत्नी की हैं लेकिन इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह बिना बताए किसी को दे देगा।
यह भी पढ़े: बिहार में कश्मीर जैसी सुंदरता, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व मोह लेगा मन, देखें तस्वीरें
बच्चों को समझना जरूरी
सचमुच, इस किस्से से हमें एक महत्वपूर्ण सीखने को मिलता है – बच्चों की समझ में कितनी गहराई होती है और वे कैसे अपनी अनजान मासूमियत से बाहर निकलकर अपनी दुनिया बनाते हैं। इस घटना से हमें यह भी सीखने को मिलता है कि बच्चों को समझाने का तरीका बहुत ही महत्वपूर्ण है ताकि उनकी मासूमियत सही दिशा में निर्देशित हो सके। इससे आजकल के ज़माने में होने वाले अनेक संबंध भी सुधारे जा सकते हैं, जो शायद हंसी और सुनने में आपको मदद करेंगे।