---विज्ञापन---

कनाडा के वैंकूवर में प्लेन क्रैश, INDIA के 2 ट्रेनी पायलटों समेत 3 लोगों की मौत

Canada plane crash: कनाडा में विमान हादसे में तीन लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में दो ट्रेनी पायलट भारत के हैं। मृतकों में अभय गडरू और यश विजय रामुगडे शामिल हैं, जो मुंबई के रहने वाले थे। हादसा ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हुआ है। यहां के वैंकूवर शहर से 100 किलोमीटर दूर ईस्ट […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 7, 2023 12:05
Share :
Canada Plane Crash, Accident in Vancouver

Canada plane crash: कनाडा में विमान हादसे में तीन लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में दो ट्रेनी पायलट भारत के हैं। मृतकों में अभय गडरू और यश विजय रामुगडे शामिल हैं, जो मुंबई के रहने वाले थे। हादसा ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हुआ है। यहां के वैंकूवर शहर से 100 किलोमीटर दूर ईस्ट में विमान क्रैश हो गया। चिलिवैक में छोटा विमान एयरपोर्ट के पास एक मोटल के पीछे जाकर गिर गया। विमान में सवार दो भारतीय ट्रेनी पायलटों समेत 3 लोगों की जान चली गई। आरसीएमपी की ओर से कहा गया है कि हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं

हादसा कैसे हुआ, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। कनाडा के पुलिस अफसरों की ओर से कहा गया है कि दो इंजन वाला हल्का विमान पाइपर पीए-34 सेनेका गिर गया है। गिरते वक्त वह पेड़ों और झाड़ियों से टकरा गया। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड की ओर से भरोसा दिया गया है कि मौके पर जांच के लिए टीम भेजी जा रही है। हादसे के क्या कारण रहे, इसके बारे में जल्द पता कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-‘एक सच्चा किसान वैज्ञानिक, भारत कभी नहीं भूलेगा योगदान’…PM MODI ने एमएस स्वामीनाथन को याद किया

कनाडा के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि अभी घटनास्थल पर पांच एंबुलेंस भेजी गई हैं। स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है। अभी कितने लोग घायल हैं, कितनों की जान गई है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इससे पहले यहां दो एयर एंबुलेंस भी भेजी गई थी। लेकिन इसको बाद में बुला लिया गया।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 07, 2023 12:05 PM
संबंधित खबरें