---विज्ञापन---

भारतीयों के लिए कनाडा जाकर पढ़ाई करना हुआ महंगा, ट्रूडो सरकार ने दोगुना किया स्टूडेंट्स फंड

Canada Government Double Student Fund: कनाडा जाकर पढ़ने वाले भारतीयों छात्रों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। कनाडा सरकार ने विदेशी छात्रों के लिए स्टूडेंट्स फंड दोगुना कर दिया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 24, 2024 17:05
Share :
Canada Government Double Student Fund
Canada Government Double Student Fund (Pic Crdit - Google)

Canada Government Double Student Fund: कनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीयों छात्रों को बड़ा झटका लगा है। कनाडा में पढ़ाई करने के लिए भारतीय छात्रों को अब और ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। क्योंकि ट्रूडो सरकार ने नियमों में कुछ बदलाव किया है। ऐसे में अब छात्रों को ट्यूशन फीस के अलावा और कई ज्यादा पैसों की आवश्यकता पड़ेगी।

कनाडा के लिए स्टडी वीजा लेने वाले छात्रों को फिलहाल 10 हजार डाॅलर की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन अब एक छात्र को अपने खाते में 20 हजार 635 डाॅलर की राशि अपने खाते में प्रदर्शित करनी पड़ती है। इतना ही नहीं अगर छात्र के साथ कोई उसके परिवार का सदस्य भी साथ आता है तो एडिशनल 4 हजार डाॅलर की व्यवस्था करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ेंः उत्तरी इराक यूनिवर्सिटी के हाॅस्टल में आग लगने से 14 की मौत, 18 घायल

पंजाबियों ने शुरू किया विरोध

कनाडा सरकार ने यह कदम भारी आवास संकट के बाद उठाया है। ताकि कनाडा आने वाले छात्रों की संख्या को सीमित किया जा सके। बता दें कि कनाडा में फिलहाल 8 लाख से अधिक विदेशी छात्र पढ़ाई करने आते हैं। उसमें से 3 लाख 20 हजार सिर्फ भारत केे हैं। इन छात्रों में भी 70 फीसदी तो सिर्फ पंजाब से हैं। गुरुवार को कनाडा सरकार के अप्रवासन मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि सितंबर 2024 से पहले हम वीजा को सीमित करने के लिए यह कदम उठा रहे हैं।

इन समस्याओं का सामना कर रहा कनाडा

ओटावा में पार्लियामेंट हिल में मीडिया को संबोधित करते हुए इमिग्रेशन मंत्री ने कहा कि कनाडा सरकार धोखाधड़ी, शोषण और आवास जैसी समस्याओं का सामना कर रही है। ऐसे में इन सभी मुद्दों को हल करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इससे वहां बसे पंजाबी इस पाॅलिसी का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्टूडेंट फंड दोगुना करके इन समस्याओं से छूटकारा नहीं पाया जा सकता है। सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए सारा बोझ विदेशी छात्रों पर डाल रही है।

यह भी पढ़ेंः लोगों को फायदा पहुंचाने वाला बिजनेस बंद करने की सोच रहा युगांडा, ऐसा हुआ तो 80 हजार लोग हो जाएंगे बेरोजगार

कनाडा में आवास सकंट

मंत्री मिलर ने कहा कि विदेशी छात्रों की ज्यादा उपस्थिति से कनाडा में आवास का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में विदेशी छात्रों को पढ़ाई के लिए आमंत्रित करना भारी गलती होगी। ऐसे में कनाडा में पढ़ने आने वाले शिक्षण संस्थानों से हम अपेक्षा करते हैं कि वे केवल उतने ही छात्रों को वीजा दे ताकि उन्हें रहने के लिए छत मिल सकें।

(newenglandtours.com)

First published on: Dec 09, 2023 07:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें