Northern Iraq University fire accident: इराक के उत्तरी शहर एरबिल के पास स्थित उत्तरी इराक यूनिवर्सिटी के हाॅस्टल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। सोरन के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामराम मुल्ला मोहम्मद के अनुसार, एरबिल के पूर्व में सोरन के छोटे से शहर में एक इमारत में आग लग गई। वहीं स्थानीय समाचार एजेंसी रुडाॅ के अनुसार देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया।
At least 14 dead in fire at northern Iraq university dormitory https://t.co/TqEgBaFJnd pic.twitter.com/NbtCXH6oAe
---विज्ञापन---— Reuters (@Reuters) December 8, 2023
---विज्ञापन---