---विज्ञापन---

दुनिया

Baba Vanga Predictions: क्या सच साबित होने लगी हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां? अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला

Baba Vanga Predictions 2026: बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2026 में कई बड़े युद्ध होंगे और मक्खियों का झुंड रात के अंधेरे में हमला करेगा. रात के अंधेरे में वेनेजुएला पर अमेरिका का हमला कहीं इस भविष्यवाणी के सच साबित होने का सबूत तो नहीं है.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 4, 2026 12:55
Baba Vanga
Baba Vanga

Baba Vanga Predictions 2026: बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी साल 2026 में सच साबित होती दिख रही है. बाबा वेंगा ने साल 2026 में कई बड़े युद्ध होने की भविष्यवाणी की थी. साल 2026 के तीसरे ही दिन अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला करके पूरी दुनिया को हिला दिया. इस हमले को देखकर लोगों के दिमाग में बाबा वेंगा की भविष्यवाणी घूम गई और उनके मन में सवाल उठा कि क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित होने लगी हैं?

Baba Vanga Predictions 2026: बाबा वंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां कितनी अलग? कितनी होंगी सच

---विज्ञापन---

क्या हुआ 3 जनवरी की रात को?

3 जनवरी की रात को अमेरिका ने वेनेजुएला पर हवाई हमला. करीब 150 विमान और फाइटर जेट वेनेजुएला का सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसे और राष्ट्रपति मादुरो को गिरफ्तार करके अमेरिका ले आए. मादुरो को न्यूयॉर्क में डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जहां उनके खिलाफ फेडरल कोर्ट में केस चलाया जाएगा. वहीं अमेरिकी सेना के अचानक हमला करने से वेनेलुएला में अफरा-तफरी मच गई थी. अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के सैन्य ठिकानों, एयरपोर्ट औद बंदरगाहों को निशान बनाया, वहीं हमले में करीब 40 लोगों की मौत होने की खबर है.

बाबा ने क्या भविष्यवाणी की थी?

फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस और बुल्गारियन लेडी बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 2026 में कई देश युद्ध करेंगे और कई युद्ध इतने बड़े पैमाने पर लड़े जाएंगे कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर अग्रसर हो जाएगी. लोग धर्म और राष्ट्र के नाम पर लड़ेंगे और चारों तरफ हिंसा ही हिंसा होगी. इंसान ही इंसान से टकराएगा और यही टकराव दुनिया को तबाही की ओर ले जाएगा. समुद्र के रास्ते हमले किए जाएंगे. समुद्री रास्ते बाधित किए जाएंगे, जिससे कई चीजों की सप्लाई रुकेगी और पूरी दुनिया को महंगाई के दलदल में फंसना होगा.

---विज्ञापन---

दुनिया के अंत की भविष्यवाणी करने वाला कौन है एबो नोआ? जो गिरफ्तार, हथकड़ी पहने तस्वीर वायरल

अमेरिका ने रात को किया हमला

बता दें कि अमेरिका ने वेनेजुएला को पहले कैरेबियन सागर में घेरा और वेनेजुएला का समुद्री रास्ता बाधित किया. फिर रात के अंधेरे में चुपके से वेनेजुएला में घुसकर हमला किया. चुपके से राष्ट्रपति मादुरो के घर में घुसे और उनके बेडरूम तक पहुंचे. सो रहे मादुरो दंपति को पकड़ा और घसीटकर कमरे से बाहर ले आए. हेलीकॉप्टर में बिठाया और अपने साथ अमेरिका में ले गए. बाबा वेंगा ने अचानक अंधेरे का फायदा उठाकर हमला करने की बात कही थी तो कहीं अमेरिका का हमला उसकी बात के सच होने का संकेत तो नहीं है.

बाबा वेंगा ने और क्या-क्या कहा?

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 2026 में पूर्वी देशों का आपसी तनाव एक बड़े युद्ध का रूप लेगा, जिसमें रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस जैसे बड़े देशों को दखल देना होगा, जिसके चलते तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ेगा. क्योंकि पूर्वी देशों में छिड़ी जंग की लपटों से पश्चिमी देश भी झुलसेंगे. वैश्विक संतुलन बिगड़ेगा और जान माल की बड़ी हानि उठानी पड़ेगी. ताइवान पर चीन की संभावित कार्रवाई का जिक्र उन्होंने किया. रूस-अमेरिका में सीधे टकराव की आशंका भी जताई.

First published on: Jan 04, 2026 12:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.