---विज्ञापन---

‘कहीं ये पोर्न साइट तो नहीं देख रहा…’; अमेरिकी स्पीकर माइक जॉनसन करते हैं बेटे की निगरानी, लाडला भी कुछ कम नहीं

Porn Consumption Accountability Software: हाल ही में अमेरिकी संसद के एक सदन के अध्यक्ष बने लुसियाना के सांसद माइक जॉनसन का एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वह अपने और अपने बेटे के द्वारा एक-दूसरे पर पोर्न साइट देखने संबंधी निगरानी की बात कहते दिख रहे हैं।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 6, 2023 18:34
Share :

अमेरिकी संसद के अध्यक्ष माइक जॉनसन हर वक्त अपने बेटे पर नजर रखते हैं कि कहीं वह पोर्न साइट तो नहीं देख रहा। इतना ही नहीं, माइक जॉनसन का लाडला भी कुछ कम नहीं है। वह भी हर पल अपने पिता की ऑनलाइन चौकीदारी करता रहता है। यह खुलासा एक वीडियो क्लिप से हुआ है, जो हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में माइक जॉनसन को खुद कहते देखा-सुना जा सकता है कि बाप-बेटे दोनों एक सॉफ्टवेयर के जरिये एक-दूसरे की पोर्न कंटेंट देखने जैसी गतिविधि पर नजर रखते हैं।

एक सप्ताह पहले ही 56वें स्पीकर बने हैं लुइसियाना के सांसद माइक जॉनसन 

बता दें कि अमेरिका के लुइसियाना प्रांत के रिपब्लिकन पार्टी के सांसद माइक जॉनसन हाल ही में अक्टूबर के अंत में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के नए अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं। इससे लगभग एक सप्ताह पहले केविन मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटा दिया गया था, जिनकी जगह अब माइक जॉनसन 56वें स्पीकर बने हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो लगभग एक साल पुराना यानि 2022 का है, लेकिन अब एक माइक जॉनसन की नई राजनैतिक जिम्मेदारी के घटनाक्रम के साथ एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस वीडियो में सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन को यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया है कि वह और उनका बेटा दोनों एक-दूसरे के पोर्न उपभोग पर नजर रखने के लिए एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। असल में यह वीडियो ऐसे वक्त में चर्चा में आया है, जबकि लुइसियाना के कांग्रेसी ने लुइसियाना के बेंटन में साइप्रस बैपटिस्ट चर्च में ‘प्रौद्योगिकी पर युद्ध’ पर चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के एक रसीद मावेन ने इसे पिछले सप्ताह ही शेयर किया था।

---विज्ञापन---

<

>

यह भी पढ़ें: ‘बॉयफ्रेंड की डेडबॉडी ने बचाई गर्लफ्रेंड की जान’, इजराइल पर हमले में बची महिला की कहानी सुन सभी हैरान

किस सॉफ्टवेयर से रखते हैं दोनों एक-दूसरे पर निगरानी?

जॉनसन ने कहा कि उन्होंने इंटरनेट पोर्न और अन्य अनुचित वेबसाइटों से बचने के लिए अपने उपकरणों पर कोवेनेंट आइज नामक एक सॉफ़्टवेयर स्थापित किया है। यह सॉफ्टवेयर आपके फोन या लैपटॉप जैसे दूसरे डिवाइस कीसभी  गतिविधियों को स्कैन करता है। एक रिपोर्ट जिम्मेदार भागीदार को भेजी जाती है। जॉनसन के मुताबिक उनकी रिपोर्ट उनके भागीदारी पार्टनर के रूप में उनके बेटे को भेजी जाती है। इतना ही नहीं, बेटे की रिपोर्ट भी माइक जॉनसन को आती है। उन्होंने स्वीकार किया, ‘मुझे और मेरे बेटे को सप्ताह में एक बार हमारे फोन और दूसरे सभी उपकरणों पर मौजूद सभी चीजों के बारे में एक रिपोर्ट मिलती है। यदि कुछ भी आपत्तिजनक सामने आता है तो आपके जवाबदेही भागीदार को तत्काल सूचना मिल जाती है। मुझे आपको यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि मेरे बेटे को एकदम साफ-सुथरा माहौल मिला है’।

यह भी पढ़ें: American कंपनी में जॉब के लिए CV में लिखी शर्मनाक बात, पढ़ते ही CEO भी हो गए शर्मिंदा

गोपनीयता पर उठ रहे सवाल

हालांकि क्लिप ने जॉनसन के उपकरणों की गोपनीयता और सुरक्षा के साथ-साथ सॉफ़्टवेयर की घुसपैठ की प्रकृति के बारे में चिंता जताई है। रसीद मावेन ने सवाल किया है कि क्या कोवेनेंट आइज की एक कार्यशील सदस्यता आधारित सेवा  जॉनसन और उनके बेटे के उपकरणों के साथ समझौता कर सकती है, अगर वो दोनों एक-दूसरे के उपकरणों का उपयोग करते हैं। मावेन ने लिखा, ‘एक अमेरिकी कांग्रेसी एक तृतीय पक्ष तकनीकी कंपनी को अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्रतिदिन स्कैन करने की अनुमति दे रहा है और फिर अपने बेटे को रिपोर्ट अपलोड कर रहा है कि वह क्या देख रहा है या नहीं देख रहा है…। मेरा मतलब है, उस डेटा तक और कौन पहुंच रहा है?’।

और पढ़ें: लड़कियों की शौकीन ब्राजीलिन मॉडल ने सहेलियों को दी डिवोर्स पार्टी; काटा ‘न्यूली डायवोर्स्ड’ लिखा केक

धर्मनिष्ठ इतिहास है माइक जॉनसन का 

उधर, एक बात और भी उल्लेखनीय है कि माइक जॉनसन का इतिहास एक धर्मनिष्ठ, गर्भपात विरोधी, धुर दक्षिणपंथी ईसाई राष्ट्रवादी होने का रहा है। वह एलबीजीटीक्यू विरोधी संगठन एलायंस डिफेंडिंग फ्रीडम से जुड़े रहे हैं और उन्होंने स्कूल में गोलीबारी के लिए गर्भपात और शिक्षण विकास को जिम्मेदार ठहराया है। रविवार को फॉक्स न्यूज पर जॉनसन का गर्भपात पर उनके रुख के बारे में साक्षात्कार लिया गया, जिसमें यह आरोप भी शामिल था कि वह गर्भनिरोधक और आईवीएफ उपचार के खिलाफ थे। जॉनसन ने कहा, ‘मैं जीवन समर्थक हूं। मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है, मैं बाइबल में विश्वास करने वाला ईसाई हूं, मैं हर एक मानव जीवन की पवित्रता में विश्वास करता हूं, लेकिन मैं इनमें से किसी भी मुद्दे के समाधान के लिए कोई उपाय सामने नहीं ला सका हूं’। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि क्या वह भविष्य में गर्भनिरोधक के खिलाफ मतदान करेंगे।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Nov 06, 2023 06:34 PM
संबंधित खबरें