---विज्ञापन---

‘बॉयफ्रेंड की डेडबॉडी ने बचाई गर्लफ्रेंड की जान’, इजराइल पर हमले में बची महिला की कहानी सुन सभी हैरान

Boyfriend Deadbody Saved Girlfriend Life: जब हमास के आतंकवादी वहां से चले गए तो लाशों के बीच में से निकलकर नोआम मजाल भागने में सफल रहीं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 6, 2023 18:12
Share :
Boyfriends deadbody saved girlfriends life, Israel Hamas war Story, Israel Hamas war
Noam Mazal and David Neman (Photo Credit: Twitter)

Boyfriend Deadbody Saved Girlfriend Life: फिलिस्तीन के समर्थित आतंकी समूह हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला कर दिया। इसमें आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारा गया और कई लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। हमले के बाद इजराइली एजेंसियों ने यहां से 290 शव बरामद किए गए। इसके बाद से इजराइल लगातार हमास पर हमला कर रहा है। उधर, हमास के पहले हमले में जिंदा बची एक महिला की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है।

सुपरनोवा फेस्टिवल पर हमास ने किया था हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले की एक कहानी सामने आई है। सुपरनोवा फेस्टिवल हत्याकांड में जिंदा बची एक महिला ने बताया कि वह हमास के बंदूकधारियों से बचने के लिए अपने प्रेमी समेत अन्य शवों के बीच छिप गई थी। 27 वर्षीय मॉडल नोआम मजाल बेन-डेविड ने कहा कि जब फिलिस्तीनी समूह ने समारोह पर हमला किया तो उसके बॉयफ्रेंड डेविड नेमन की गोली लगने से मौत हो गई थी।

---विज्ञापन---

आतंकियों ने कंटेनरों में फेंके बम

नोआम और डेविड ने पहले कार में बैठकर वहां से भागने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे। फिर वे अन्य लोगों के साथ छिपने के लिए स्किप कंटेनरों की ओर भागे। उन्होंने बताया कि हम कंटेनरों की ओर भाग रहे थे और हमलावर लगातार फायरिंग कर रहे थे। नोआम ने कहा कि वहां दो कंटेनर थे। हमास के आतंकियों ने दूसरे कंटेनर में ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद सभी लोग मर चुके थे। उनका बॉयफ्रेंड भी मारा गया था। इसलिए वे बिना किसी हलचल के घंटों तक लाशों के बीच छिपी रहीं।

लड़कियां चिल्ला रही थीं, हमें मत मारो

नोआम ने बताया कि जब वे कंटेनर में छिपी थीं तो बाहर मौजूद लोग अल्लाहु अकबर के नारे लगा रहे थे। इस बीच लड़कियों के चीखने और चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। लड़की चिल्लाते हुए कह रही थीं कि हमें मत मारो, हमें छोड़ दो। इस बाद पता चला कि आतंकी कई लड़कियों को अगवा करके ले गए हैं।

नोआम ने इसे भयावह से भयावह कहा है। इसके बाद आतंकियों ने लाशों को जांचना शुरू कर दिया। नोआम ने बताया कि इस दौरान वह अपने बॉयफ्रेंड समेत अन्य की लाशों के साथ पड़ी रहीं। मरने का ड्रामा करती रहीं। जब आतंकी वहां से चले गए तो वह लाशों के बीच में से निकलकर भागने में सफल रहीं।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 06, 2023 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें