---विज्ञापन---

9/11 के बाद अमेरिका ने भी गलतियां कीं, जो बाइडेन ने इजराइल को किया आगाह, कहा- गुस्से में अंधे न हो जाएं

America Warns Israel Not Become Blind With Anger: इजराइल के दौरे से अमेरिका वापस लौटे राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि जो गलतियां हमने की थीं, उनसे आप भी सीखें।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 20, 2023 11:40
Share :
America warns Israel not to become blind with anger, Israel Hamas War, Amrica on Israel Hamas War, US President Joe Biden

America Warns Israel Not Become Blind With Anger: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि उन्होंने तेल अवीव की अपनी यात्रा के दौरान हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच इजरायली सरकार को गुस्से से अंधा न होने के लिए आगाह किया। उन्होंने कहा है कि 9/11 के हमले के बाद अमेरिका भी गुस्से में था और देश ने अपना बदला लेने के लिए कई गलतियां कीं।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के हवाले से कहा है कि इजराइल दौरा में मैंने कहा, जब अमेरिका ने 9/11 के हमले का अनुभव किया तो हमें भी गुस्सा आया। जब हमने न्याय मांगा और उसे पाया तो हमने गलतियां कीं। इसलिए मैं इजराइल सरकार को आगाह करता हूं कि वह क्रोध में अंधे न हो जाएं। बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल की यात्रा से लौटने के लगभग 20 घंटे बाद देश को प्राइम-टाइम संबोधन देते हुए यह टिप्पणी की।

---विज्ञापन---

हमास पर जमीनी हमले की तैयारी में इजराइल

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अमेरिकियों से हमास से लड़ने में इजराइल की मदद के लिए अरबों डॉलर और खर्च करने के लिए कहा है। उन्होंने अमेरिका के गठबंधनों और अमेरिकी मूल्यों पर जोर दिया और कहा कि अगर हम इजरायल से मुंह मोड़ेंगे तो ये सभी खतरे में पड़ जाएंगे। अधिक सहायता के लिए उनकी अपील ऐसे समय आई है जब इजराइल गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः किसी घटना-खतरे का जिक्र नहीं, फिर भी अमेरिका ने दुनियाभर में अमेरिकियों के लिए क्यों जारी किया अलर्ट?

---विज्ञापन---

मदद पहुंचाने के लिए समझौता

बाइडेन ने इजराइल की आठ घंटे की यात्रा की थी। इस दौरान उन्हें गाजा में सहायता प्राप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने में सीमित सफलता मिली थी। उन्होंने कहा कि इजराइल और मिस्र इस बात पर सहमत हुए हैं कि राहत सामग्री के साथ 20 ट्रक एन्क्लेव में प्रवेश कर सकते हैं। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास समूह के अचानक हुए हमले के खिलाफ इजरायल के जवाबी हमले में गाजा में अब तक 3,859 लोग मारे गए हैं। हमास के हमलों में कम से कम 1,400 इजरायली मारे गए हैं।

इजराइल ने जारी किया हाथ में इंसानी राख का फोटो

दूसरी ओर इजराइल ने एक दर्दनाक और खौफनाक फोटो शेयर किया है। इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें एक बचावकर्मी अपने हाथों में राख लिए हुए है। आईडीएफ ने कहा है कि इस तस्वीर में आप इजराइल के खोज और बचाव संगठन जका के स्वयंसेवकों को हाथ में मानव राख पकड़े हुए देख सकते हैं। ये स्वयंसेवक आज तक दक्षिणी इजराइल कगी धरती पर मानव अवशेषों की तलाश में हैं।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 20, 2023 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें