India Should Stop Buying Russian Oil: भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर को राष्ट्रपति ट्रंप ने चुना है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर मतभेद गंभीर नहीं है. दोनों देशों के बीच जल्द ही टैरिफ को लेकर हल निकल सकता है, जिससे कुछ ही हफ्तों में भारत-अमेरिका के बीच व्यापार सुधर जाएगा। अपनी कंफर्मेशन हियरिंग के दौरान गोर बोले कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि भारत रूस से तेल खरीदन बंद कर दे. उन्होंने ये भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच अंतिम चरण की बातचीत होना बाकि है, जो टैरिफ विवाग को समाप्त कर सकती है.
ट्रंप का सीधा संदेश
सर्जियो गोर ने इस सुनवाई के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का साफ कहना है कि भारत को रूस से तेल खरीदना बंद करना होगा. दरअसल, वे कहते हैं BRICS सम्मेलन में भारत ने अमेरिका का कई मुद्दों पर साथ दिया है जबकि ब्रिक्स से अन्य देशों ने अमेरिकी डॉलर से दूरी बनाई है, ऐसे में हम भारत ने उस काम पर रोक लगाई थी. वहीं, भारत बात करने और जुड़ने के लिए भी तैयार है.
ये भी पढ़ें-नेपाल में सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री तय, राष्ट्रपति और दलों के बीच फंसा संसद भंग करने का पेंच
कौन हैं सर्जियो गोर?
सर्जियो गोर व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्मिक दफ्तर के डायरेक्टर रह चुके हैं और ट्रंप के सहयोगी माने जाते हैं. नॉमिनेशन में उन्हें आगे करने का मुख्य कारण भारत-अमेरिका के संबंधों को सुधार कर एक नए अध्याय की शुरुआत करना है. इससे दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा और साझेदारी में बढ़ोतरी हो सकती है. अग सर्जियो राजदूत बनते हैं तो वे अबतक अमेरिका की ओर से सबसे युवा राजदूत बनेंगे.
#WATCH | Sergio Gor, nominee as the next US Ambassador to India, says, "… President Trump has made it crystal clear that India must stop buying Russian oil… India has been on our side on various issues within BRICS. Several countries within BRICS have pushed for years to move… pic.twitter.com/7fJpjOWL1y
— ANI (@ANI) September 12, 2025
मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर जोर
सर्जियो गोर को भारत का नया राजदूत नियुक्त किया जा सकता है. उन्होंने दोनों नेताओं की दोस्ती को गहरा और अद्भुत बताया है. वे कहते हैं कि भले दोनों देशों में अभी टैरिफ को लेकर तनाव है, मगर दोनों के बीच आपसी भरोसा और विश्वास मौजूद है. ट्रंप किसी देश या दूसरे देश के नेता की आलोचन करते हैं मगर भारत की नहीं. वे हमेशा भारत और पीएम मोदी की तारीफ करते हैं.
ये भी पढ़ें-कौन हैं ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 27 साल की सजा