Afghanistan Earthquake Videos: अफगानिस्तान में आया भूकंप विनाशकारी साबित हुआ है, क्योंकि 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप ने देश में काफी तबाही मचाई है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अफगानिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप ने 500 से ज्यादा लोगों की जान ली है। वहीं अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, 250 लोग मारे गए हैं। तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 622 लोगों के मरने और 700 से ज्यादा घायल होने की सूचना दी है।
BREAKING: The death toll from the earthquake in Afghanistan has risen to 509, with more than 1,000 people injured. pic.twitter.com/a3qCk58KWf
---विज्ञापन---— Weather Monitor (@WeatherMonitors) September 1, 2025
जलालाबाद में मिला भूकंप का केंद्र
मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप ने अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में ज्यादा तबाही मचाई है। कुनार और नंगरहार प्रांतों में भूकंप के इतने जोरदार झटके लगे की घर ढह गए। कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। अमेरिकी के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जलालाबाद शहर में मिला। शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तर-पूर्व में धरती के नीचे 8 किलोमीटर गहराई से भूकंप की तरंगें निकलीं, जो तेजी से धरती तक पहुंची और यही सतही भूकंप अफगानिस्तान के लिए विनाशकारी साबित हुई।
A magnitude 6.2 earthquake struck southeastern Afghanistan on Sunday, August 31, 2025. The epicenter was located 25 kilometers southwest of Asadabad city in Kunar province.
I hope that one day this pain, which takes its toll on our nation in various ways, will end. pic.twitter.com/5oFqc32YpV---विज्ञापन---— Political Base Abdul Maroof Azadmanish (@PoliticalBaseMA) August 31, 2025
संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम बचाव करने पहुंची
मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप ने कुनार प्रांत के नुर गल, सावकी, वाटपुर, मनोगी और चापा दरा शहरों में भी तबाही मचाई है। नंगरहार प्रांत में कई गांव मलबे का ढेर बन गए, क्योंकि इन गांवों में मिट्टी और ईंटों से घर बने हैं। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान के अनुसार, तालिबान सरकार ने हेलीकॉप्टरों से लोगों को रेस्क्यू किया। पड़ोसी राज्यों से बचाव टीमें कुनार और नंगरहार पहुंचीं, जिन्होंने शवों को मलबे के नीचे निकालकर अस्पताल पहुंचाया। संयुक्त राष्ट्र (UN) की टीम भी भूकंप पीड़ितों के लिए भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता लेकर पहुंची।
The intensity of the earthquake was strong in #Kunar #Afghanistan. They will need urgent help. pic.twitter.com/JJM6s3ZGbK
— Khalyla Harito (@KhalylaHarito) August 31, 2025
⚠About 500 people died, over 1 thousand were injured in the #earthquake in #Afghanistan – RTA TV channel
— News.Az (@news_az) September 1, 2025
According to the US Geological Survey, an earthquake with a magnitude of 6.0 occurred in the area of the city of #Jalalabad, not far from the border with Pakistan.
A… pic.twitter.com/JxA7GtafRe
❗️🇦🇫 – On August 31, 2025, a 6.0-magnitude earthquake struck Kunar Province, Afghanistan, near Pakistan, killing at least 250 and injuring over 500, per Bakhtar News Agency.
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) September 1, 2025
Centered 27 km east-northeast of Jalalabad at a shallow 8 km depth, the quake caused severe damage in… pic.twitter.com/CQABKwbOkv