---विज्ञापन---

दुनिया

Video: अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप के डराने वाले वीडियो, दिल्ली-NCR में भी लगे थे झटके

Video: अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप के डराने वाले वीडियो, दिल्ली-NCR में भी लगे थे झटके

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 1, 2025 12:43
Afghanistan Earthquake
भूकंप से कई मकान ढह गए और मलबे के नीचे दबने से लोगों की जान चली गई।

Afghanistan Earthquake Videos: अफगानिस्तान में आया भूकंप विनाशकारी साबित हुआ है, क्योंकि 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप ने देश में काफी तबाही मचाई है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अफगानिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप ने 500 से ज्यादा लोगों की जान ली है। वहीं अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, 250 लोग मारे गए हैं। तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 622 लोगों के मरने और 700 से ज्यादा घायल होने की सूचना दी है।

जलालाबाद में मिला भूकंप का केंद्र

मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप ने अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में ज्यादा तबाही मचाई है। कुनार और नंगरहार प्रांतों में भूकंप के इतने जोरदार झटके लगे की घर ढह गए। कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। अमेरिकी के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जलालाबाद शहर में मिला। शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तर-पूर्व में धरती के नीचे 8 किलोमीटर गहराई से भूकंप की तरंगें निकलीं, जो तेजी से धरती तक पहुंची और यही सतही भूकंप अफगानिस्तान के लिए विनाशकारी साबित हुई।

संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम बचाव करने पहुंची

मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप ने कुनार प्रांत के नुर गल, सावकी, वाटपुर, मनोगी और चापा दरा शहरों में भी तबाही मचाई है। नंगरहार प्रांत में कई गांव मलबे का ढेर बन गए, क्योंकि इन गांवों में मिट्टी और ईंटों से घर बने हैं। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान के अनुसार, तालिबान सरकार ने हेलीकॉप्टरों से लोगों को रेस्क्यू किया। पड़ोसी राज्यों से बचाव टीमें कुनार और नंगरहार पहुंचीं, जिन्होंने शवों को मलबे के नीचे निकालकर अस्पताल पहुंचाया। संयुक्त राष्ट्र (UN) की टीम भी भूकंप पीड़ितों के लिए भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता लेकर पहुंची।

First published on: Sep 01, 2025 12:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.