---विज्ञापन---

अफगानिस्तान में भूकंप से अब तक 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत; मकान जमींदोज, तालिबान ने मांगी मदद

Afghanistan Earthquake Over 2,000 Dead Houses Flattened: संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 8, 2023 12:46
Share :
Afghanistan Earthquake Over 2,000 Dead Houses Flattened

Afghanistan Earthquake Over 2,000 Dead Houses Flattened: तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंपों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,000 हो गई है। प्रवक्ता ने कहा कि देश में दो दशकों में आए सबसे घातक भूकंपों में से ये एक है।

देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने कहा कि शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद आए तेज झटकों ने हजारों लोगों की जान ले ली। देश के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान ने कहा कि हेरात में भूकंप से मरने वालों की संख्या मूल रूप से बताई गई संख्या से अधिक है।

---विज्ञापन---

उन्होंने तत्काल मदद की अपील करते हुए कहा, लगभग छह गांव नष्ट हो गए हैं और सैकड़ों नागरिक मलबे के नीचे दब गए हैं। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के एक अपडेट में कहा गया है कि 465 घर नष्ट हो गए हैं और 135 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

https://twitter.com/teams_dream/status/1710909175566598427

---विज्ञापन---

संंयुक्त राष्ट्र ने भी जारी किया बयान

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि हताहतों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। खोज और बचाव प्रयास जारी हैं, क्योंकि कुछ लोग ढही हुई इमारतों के नीचे फंसे हो सकते हैं। उधर, आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने कहा कि हेरात प्रांत के ज़ेंडा जान जिले के चार गांवों को भूकंप और उसके बाद के झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। इसके बाद तीन बहुत तेज़ झटके आए, जिनकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 थी, साथ ही कम झटके भी आए। हेरात शहर के निवासी अब्दुल शकोर समदी ने कहा, दोपहर के आसपास शहर में कम से कम पांच मजबूत झटके आए।

https://twitter.com/hansterho247/status/1710909768037253325

समदी ने कहा कि सभी लोग अपने घरों से बाहर हैं। घर, कार्यालय और दुकानें सभी खाली हैं और अधिक भूकंप आने की आशंका है। मैं और मेरा परिवार अपने घर के अंदर थे, मुझे भूकंप महसूस हुआ। उसका परिवार चिल्लाने लगा और घर के अंदर लौटने से डरते हुए बाहर भाग गया।

अफगानिस्तान में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उसने हताहतों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ज़ेंडा जान में 12 एम्बुलेंस कारें भेजीं। हेरात में टेलीफोन कनेक्शन बंद हो गए, जिससे प्रभावित क्षेत्रों से विवरण प्राप्त करना कठिन हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो में हेरात शहर में सैकड़ों लोग अपने घरों और कार्यालयों के बाहर सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं।

Afghanistan Earthquake Over 2,000 Dead Houses Flattened

बता दें कि हेरात प्रांत की सीमा ईरान से लगती है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप निकटवर्ती अफगान प्रांतों फराह और बदगीस में भी महसूस किया गया। तालिबान के मंत्रीअब्दुल गनी बरादर ने हेरात और बदगीस में भूकंप से मारे जाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

तालिबान ने जोरदार भूकंप के बाद देश के संगठनों से राहत की अपील की है। तालिबान की ओर से कहा गया है कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में जल्द मदद पहुंचाई जाए, लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जाए, बेघरों को आश्रय दिया जाए।

Afghanistan Earthquake Over 2,000 Dead Houses Flattened

बता दें कि जून 2022 में, पूर्वी अफगानिस्तान में एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें कई घर जमींदोज हो गए थे। उस दौरान भूकंप में करीब 1,000 लोग मारे गए थे, जबकि करीब 1,500 लोग घायल हो गए थे।

 

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 08, 2023 12:46 PM
संबंधित खबरें