Pakistan Afghanistan Clash: पाकिस्तान ने 2 दिन पहले अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया था, जिसका मुंहतोड़ जवाब अफगानिस्तान की सेना ने दिया है. बीती रात पाकिस्तान और अफगान सीमा बलों के बीच डुरंड लाइन पर कुराम जिले के गावी क्षेत्र में भीषण टकराव हुआ. खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में बॉर्डर पर दोनों सेनाओं के बीच हुई गोलीबारी और झड़प में पाकिस्तान के 58 सैनिक मारे गए, वहीं अफगान सेना ने बॉर्डर पर 25 पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा भी कर लिया है.
वहीं पाकिस्तान ने खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में तनाव बढ़ने के बाद अफगानिस्तान से लगती अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और कड़ा जवाब देने का संकल्प लिया. वहीं तालिबान रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्ता ने फिर से अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने का प्रयास किया तो अफगानिस्तान के सशस्त्र बल देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कड़ी प्रतिक्रिया देंगे.
🚨 ASIM MUNIR STRIKE FAILS!!
— Khallkiie (@_iamkiki09) October 11, 2025
TTP retaliates, killing 100+ Pakistani soldiers.
The Taliban special unit enters the Pakistan border. #Afghanistan #Pakistan pic.twitter.com/kOARv0xWbR
अफगान सरकार की पहली प्रतिक्रिया
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने काबुल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर ISIS को पनाह दे रहा है, लेकिन अफगानिस्तान ऐसा नहीं कर सकता. उसे अपनी हवाई और जमीनी सीमाओं की रक्षा करने का अधिकार है. पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना बंद कर दे और उन्हें अफगान सरकार के हवाले कर दे. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी केंद्र मौजूद हैं.
पाकिस्तान का टारगेट था TTP चीफ
9-10 अक्टूबर की रात को पाकिस्तान की सेना ने TTP चीफ नूर वली मेहसूद को निशाना बनाते हुए अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में हमला किया था तो अब जवाब देते हुए अफगानिस्तान की 201 खालिद बिन वालिद आर्मी कोर ने किस्तानी फ्रंटियर कोर्प्स के ठिकानों पर कुराम, बाजौर और नॉर्थ वजीरिस्तान में एक साथ हमला किया है. तोप, मोर्टार से बमबारी की और ड्रोन अटैक किए. वहीं भारतीय खुफिया एजेंसियां दोनों देशों में तनाव पर नजर रख रही हैं.
Afghans are not alone. 1.4 Billion Indians are standing like rock with our Afghan brothers and sisters against Pakistan sponsored terrorism in Afghanistan. Pakistan is not disturbing the peace in Afghanistan but in Iran & India too. pic.twitter.com/yTKkEcuFSs
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) October 11, 2025
इन चौकियों को हमला करके कब्जाया
बता दें कि इस्लामिक एमिरेट्स ऑफ अफगानिस्तान की सेना ने पाकिस्तान की अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दीर, चित्राल और बलूचिस्तान में बारामचा स्थित चौकियों पर गोलीबारी करके उन्हें तबाह कर दिया और उन पर कब्जा कर लिया. कुनार, नंगरहार, पक्तिका, खोस्त और हेलमंद में भी अफगान और पाक सैनिकों में झड़प हुई है. तालिबान के अधिकारियों ने झड़पों की पुष्टि की है. वहीं पता चला है कि अफगानिस्तान के सैनिकों ने पाक सैनिकों के हथियार छीनकर हमला किया.
#𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆:
— Jahangir (@jahangir_sid) October 11, 2025
🚨Afghanistan has initiated an offensive against Pakistan from seven distinct border points, according to the Afghan Ministry of Defence; Huge battles underway.
Pakistani jets have gone airborne in the east of the country.#Afghanistan #Pakistan pic.twitter.com/n5gwjaicYs
पाकिस्तान ने किया था हमले से इनकार
बता दें कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमले से इनकार करते हुए आह्वान किया कि था कि अफगानिस्तान तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों को पनाह न दे, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा. पूर्व अमेरिकी दूत जल्माय खलीलजाद ने भी अफगानिस्तान में पाकिस्तान के कथित हमलों पर चिंता जताई थी और इस टकराव को पूरी दुनिया के लिए नया खतरा बताया था. उन्होंने कहा था कि सैन्य हमले समाधान नहीं हैं, बल्कि दोनों देशों को कूटनीति से विवाद को सुलझाना चाहिए.










