---विज्ञापन---

12 बच्चों की मम्मी एक औरत एक ही बार में ‘क्रिकेट टीम’ करना चाहती है पैदा; जानें किससे है मुकाबला

समाज में एक-दूसरे से जलने वालों की कमी नहीं है। कोई किसी तो कोई बात को लेकर ईर्ष्या रखता मिल ही जाएगा। इन्हीं में से एक महिला है वो भी है, जो दो खसम कर चुकी है। दोनों से 12 बच्चे पैदा किए और अब अगली दो हसरतें तो कहीं ज्यादा हैरान कर देने वाली […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 15, 2023 17:30
Share :

समाज में एक-दूसरे से जलने वालों की कमी नहीं है। कोई किसी तो कोई बात को लेकर ईर्ष्या रखता मिल ही जाएगा। इन्हीं में से एक महिला है वो भी है, जो दो खसम कर चुकी है। दोनों से 12 बच्चे पैदा किए और अब अगली दो हसरतें तो कहीं ज्यादा हैरान कर देने वाली हैं। एक तो 12 बच्चों की इस मम्मी को एक ऐसा आदमी चाहिए, जो 10 बच्चों का बाप हो और दूसरा यह एक ही बार में एक क्रिकेट टीम को पैदा करने की तमन्ना रखती है। जहां इसकी वजह की बात है, वह ज्यादा बच्चों वाली मांओं के प्रति दिल में ईर्ष्याभाव है। इस महिला के साथ-साथ उसके बारे में भी जानें, जिसे यह देना चाहती है मात…

37 साल की वेरोनिका मेरिट नामक महिला पहली बार सिर्फ 14 की उम्र में मां बनी थी। अब 12 बच्चों की सिंगल मदर है और दो पतियों का साथ छूट जाने के बाद तीसरे की तलाश में है। शायद मिल भी जाता, लेकि डिमांड इतनी खतरनाक है कि पूरी हो पाना मुश्किल है। इस महिला को अपने तीसरे पति के रूप में 10 बच्चों का बाप चाहिए। अंग्रेजी न्यूज मीडिया ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा बच्चों की मां दूसरी महिलाओं की बराबरी करना चाह रही वेरोनिका मेरिट के दिमाग में अपने परिवार के विस्तार करने की इच्छा हमेशा से ही रही है। इसी के चलते वह नया पति ढूंढ रही है।

---विज्ञापन---

2021 में अपने दूसरे पति से अलग हो चुकी वेरोनिका मेरिट ने मीडिया के साथ अपने दिल की बात सांझा करते हुए  बताया कि उसने कम से कम 10 बच्चों के पिता के शादी के लिए मिल नहीं जाने या रजामंद नहीं होने तक तीसरी शादी नहीं करने की ठान रखी है। ऐसा करने के पीछे की वजह पर सवाल के जवाब में वेरोनिका मेरिट कहती है कि वह ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार के साथ मुकाबला करना चाहती है, जिसकी महिला सू रेडफोर्ड ने 22 बच्चों को जन्म दिया था।

वेरोनिका का कहना है कि रेडफोर्ड जैसे परिवारों से ईर्ष्या के चलते अगर संभव हुआ तो एक साथ 11 बच्चों को जन्म देने में उसे कोई आपत्ति नहीं होगी। विक्टोरिया, एंड्रयू, एडम, मारा, डैश, डार्ला, मार्वलस, मार्ताल्या, अमेलिया, डेलिलाह, डोनोवन और मोडी की मां वेरोनिका मेरिट ने कहा, ‘मुझे इसकी परवाह नहीं कि एक साथ 11 बच्चे पैदा करने के बाद मेरे शरीर के साथ क्या होगा, बस यह पता चलना चाहिए कि क्या ऐसा हो सकता है और वो सभी बच्चे स्वस्थ हों’।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 15, 2023 05:29 PM
संबंधित खबरें