Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

TV की पॉपुलर बहुओं ने Youtube से की मोटी कमाई, हुईं मशहूर खड़ी कर दी करोड़ों की संपत्ति

TVs popular Actress earn big money from YouTube: टीवी की बहुएं अब ऑनलाइन लोगों का मनोरंजन करती नजर आती हैं।

TVs popular Actress, image credit- Google
TVs popular Actress earn big money from YouTube: आजकल सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जिससे ना सिर्फ आपका मनोरंजन होगा, जानकारी मिलेगी बल्कि आप इसे कमाई का जरिया भी बना सकते हैं। ऐसा ही कुछ टीवी की पॉपुलर बहुओं ने भी किया है। यूट्यूब का जरिया बनाकर टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्रियां खूब कमाई कर रही हैं। कभी सास और ननद की साजिशों का हिस्सा बनने वाली टीवी की पॉपलुर बहुएं जैसे दीपिका कक्कड़, हिना खान और चारु को अब मिल चुका है करोड़पति यूट्यूबर्स का तमगा। एक समय टीवी पर अपना जलवा दिखाने वाली ये हसीनाएं अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों का मनोरंजन करती नजर आती हैं। शॉपिंग से लेकर पढ़ाई तक और वर्क फ्रॉर्म होम से लेकर पेमेंट्स तक सब कुछ अब ऑनलाइन हो रहा है। ऐसे में दर्शकों का मनोरंजन भी ऑनलाइन बनता है।

Topics:

---विज्ञापन---