Sarfaraz Khan Major Setback: भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड सीरीज के दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने एंट्री मारी है। राजकोट टेस्ट में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे दो होनहार खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था। पहले मैच में ही दोनों ने कमाल कर दिया था। इस मैच में दोनों पारियों में 130 की औसत से रन बनाने वाले सरफराज खान को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ था। मगर अब ताजा रैंकिंग में सरफराज खान को झटका लगा और वह खास लिस्ट से बाहर हो गए। ऐसे में सरफराज खान को तगड़ा झटका लगा है। सरफराज रांची टेस्ट में फ्लॉप हुए थे और एक पारी में 14 व दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। ताजा रैंकिंग में सरफराज को जहां नुकसान हुआ वहीं यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल को फायदा हुआ है। इस ताजा रैंकिंग को लेकर आई पूरी रिपोर्ट के लिए आप वीडियो देख सकते हैं:-
---विज्ञापन---
सरफराज खान को लगा बहुत बड़ा झटका, दो मैच के बाद ही हो गए लिस्ट से बाहर!
Sarfaraz Khan Major Setback: भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद रांची टेस्ट में वह फ्लॉप हो गए थे। इसका खामियाजा अब सरफराज को भुगतना पड़ा है। रांची टेस्ट में 14 और 0 रन बनाने वाले सरफराज खान अब एक खास लिस्ट से बाहर हो गए हैं।
---विज्ञापन---
First published on: Feb 28, 2024 05:28 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें