Radhika Madan Interview: फेमस एक्ट्रेस राधिका मदान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिरफिरा’ को लेकर चर्चा में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 12 जुलाई को दस्तक दी थी। इस बीच राधिका मदान ने ANI से बात करते हुए खुद को लेकर कई खुलासे किए हैं। जी हां, राधिका ने कहा कि मैं एक लाइफ से बहुत जल्दी बोर हो जाती हूं और मुझे अलग-अलग लाइफ जीने में मजा आता है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लोग मुझे हमेशा कहते हैं कि मैं दिल्ली की लड़की की तरह साउंड करती हूं, लेकिन वे कभी कॉलेज नहीं गई और उन्होंने 17-18 साल की उम्र से ही काम शुरू कर दिया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने बारे में कई और भी खुलासे किए हैं और बताया है कि उन्होंने एक्टिंग को ही क्यों चुना? अगर आप भी राधिका से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में जानना चाहते हैं तो देखें यह वीडियो…