Rahul Gandhi Statement NEET-UGC NET Paper Leak Case : देश में नीट और यूजीसी नेट 2024 पेपर लीक मामलों को लेकर सियासत तेज हो गई। इसे लेकर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री को लोकसभा स्पीकर बनाने की चिंता है, NEET की नहीं। संसद में उनका सामना मजबूत विपक्ष से होगा। विपक्ष ने पीएम मोदी के विचार को ढहा दिया। आइए वीडियो के जरिए जानते हैं कि राहुल गांधी ने क्या कहा?
NEET और UGC-NET पेपर लीक मुद्दों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे। हमने कहा है कि जांच होनी चाहिए और जिन्होंने भी पेपर लीक कराया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं। कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी। इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था, लेकिन किसी न किसी कारण में हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आखिर पेपर लिक का जिम्मेदार कौन? छात्रों के साथ धोखा हुआ। जब तक बीजेपी रहेगी तबतक पेपर लीक के केस बढ़ते रहेंगे।