---विज्ञापन---

छोटे दल के बिना क्यों जीत नहीं सकतीं बड़ी पार्टियां? आंकड़ों ने बताई सच्चाई

Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच हर बार की तरह चुनावों में कई छोटे दल के नाम भी आ रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि नेशनल पार्टीज की जीत में इन छोटे दलों का भी योगदान होता है।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 10, 2024 22:18
Share :
Lok sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में सामने रहकर छोटेट चुनाव भले ही अपनी शक्ति न दिखा पाएं लेकिन पीछे रहकर अपने होने का एहसास जरूर करवाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटे दल बड़े सियासी दलों के साथ मिलकर उन्हें जीत दिलाते हैं। 35 से ज्यादा ऐसे छोटे दल भी थे, जिन्होंने भले ही एक सीट हासिल न की हो मगर कई सीटों पर बड़े दलों के वोट शेयर में सेंधमारी की। यही अहम वजह है कि कई बड़े सियासी दल जैसे भाजपा और कांग्रेस इनके साथ गठबंधन करते हैं, ताकि इन छोटे दलों का वोटबैंक भी इनके कब्जे में हो।

बात करें 2019 के लोकसभा चुनाव की तो इन छटे दलों के साथ राष्ट्रीय दलों ने मिलकर 188 सीटों पर जीत दर्ज की, जिसमें 51 सीट जीतने वाले 14 दल NDA के साथ और 78 सीटें जीतने वाले 16 दल INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 10, 2024 10:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें