Kangana Ranaut Slap Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जबसे से CISF महिला जवान से थप्पड़ पड़ा है किसन आंदोलन वाला मुद्दा फिर भड़क उठा है। जब से ये खबर बाहर आई है कि कुलविंदर कौर ने एक्ट्रेस को क्यों मारा, लोग एक्ट्रेस के विरोध में खड़े गए हैं। अब कुलविंदर कौर के सपोर्ट में न सिर्फ प्रदर्शन किया गया बल्कि अब खुद को किसान नेता कहने वाले एक शख्स ने कंगना को लेकर एक घटिया टिप्पणी भी कर दी है। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में ये किसान नेता एक्ट्रेस को लेकर भद्दी टिप्पणी करते हुए कहता है कि कंगना खुद को क्या बहुत आमिर समझती हैं? मेरा पास इतना पैसा है कि मैं उसे अकेला ही खरीद सकता हूं, चाहे वो अपनी बोली कहीं भी क्यों न लगाए। अब एक पुरुष का महिला पर दिया ये बयान सोशल मीडिया पर एक नए विवाद को जन्म दे रहा है। एक महिला पर ऐसा कमेंट करना क्या एक शख्स को शोभा देता है? अब इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, अब लोगों को कंगना के जवाब का इंतजार है।