Electoral Bond Data : सुप्रीम कोर्ट के सख्ती के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा दे दिया था। अब चुनाव आयोग ने चुनावी चंदे की डिटेल प्रकाशित कर दी है। आइए जानते हैं कि किस पार्टी को कितना चंदा मिला है।
EC ने चुनावी चंदे का ब्यौरा अपनी वेबसाइड पर अपलोड कर दिया, जिसमें 12 अप्रैल 2019 के बाद से 1,000 रुपये से 1 करोड़ तक के चुनावी बॉन्ड की खरीद की जानकारी शामिल है। अब चुनावी चंदे से पर्दा हट गया और पार्टी का भेद खुल गया है। किस व्यक्तियों और कंपनियों की ओर से कितना चुनावी चंदा दिया गया है, सारा ब्यौरा सामने आ गया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को चुनावी चंदे से जुड़ी जानकारी चुनाव आयोग को देने का आदेश दिया था।