Dhiru Bhai Ambani property: अभी हाल ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्रि वेडिंग फंक्शन में आए जामनगर आए लोगों ने शहर की जमकर तारीफ की। मगर क्या आपको पता है कि जामनगर से कुछ ही दूर पर अंबानी परिवार का पैतृक घर है। इस घर को धीरू भाई अंबानी ने 100 करोड़ की लागत से बनवाया है।
अंबानी परिवार का ये पुश्तैनी मकान 100 साल पुराना है। धीरूभाई अंबानी के जाने के बाद कोकिला बेन अंबानी ने इस घर को मैमोरियल में तब्दील करवा दिया।ऐसे में जानिए कि अंबानी के इस खूबसूरत घर में कया है खास है। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।
---विज्ञापन---
HISTORY
Edited By
Mar 23, 2024 02:47