TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

होली के रंगों से सराबोर टीवी-फिल्मी सितारों को पहचानना मुश्किल, कितनों को पहचान सकेंगे आप?

Bollywood Celebs Holi: बात जब होली और मनोरंजन जगत के सितारों की हो, तो कुछ तो खास होना लाजिमी है। जी हां, फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सभी सितारों रंग के त्योहार होली के जश्न में डूबे हैं।

Bollywood Celebs Holi
Bollywood Celebs Holi: बात जब होली और मनोरंजन जगत के सितारों की हो, तो कुछ तो खास होना लाजिमी है। जी हां, फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सभी सितारों रंग के त्योहार होली के जश्न में डूबे हैं। हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है। जी हां, मनोरंजन जगत के गलियारों में होली का गुलाल उड़ रहा है, जिसकी झलक सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दिखा रहे हैं। जी हां, एक होली ही ऐसा खास त्योहार है, जिस दिन सेलेब्स अपने लुक की परवाह किए बिना होली के रंग में रंग जाते हैं। कुछ सेलेब्य पहली होली मना रहे हैं, तो कुछ स्टारकिड्स की ये पहली होली है, कोई नए घर में होली मना रहा है, तो कोई विदेश में, लेकिन रंगों में तो हर कोई रंगा है। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्स अपने नए घर में होली का त्योहार मना रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---