TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

Video: UP के Behraich में छात्र ने चाकू से किया टीचर पर हमला, इस बात से था नाराज

UP: पुलिस के अनुसार पूरी वारदात क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। इस मामले में टीचर का बयान लेकर आगे की जांच की जा रही है।

Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में छात्र द्वारा टीचर पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल, ये मामला यहां के मोतीपुर थाना क्षेत्र नवयुग इंटर कॉलेज का है। यहां 11वीं के छात्र ने शिक्षक राजेंद्र वर्मा पर हमला कर दिया। इस हमले में शिक्षक के चेहरे पर चोटें आई हैं। घायल टीचर का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया है। पुलिस मामला की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले शिक्षक ने छात्र का मोबाइल ले लिया था। बताया जा रहा है कि वह इसी बात से टीचर से नाराज था। पुलिस के अनुसार पूरी वारदात क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। छात्र अभी नाबालिग है, फुटेज में दिख रहा है कि छात्र पहले टीचर के पास आकर चुपचाप खड़ा हो गया, फिर उसने जेब से छिपा रखा चाकू निकाला और टीचर पर हमला कर दिया। इस पर टीचर और उसके पीछे धक्का-मुक्की भी हुई। इस सब को देख क्लास में उस समय मौजूद अन्य छात्र एक-एक कर वहां से भाग गए।


Topics:

---विज्ञापन---