---विज्ञापन---

Asaduddin Owaisi को क्यों मिली जान से मारने की धमकी? Mukhtar Ansari से जुड़ा है मामला

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। हाल ही में एक संबोधन के दौरान ओवैसी ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं और इस धमकी के तार पूर्वांचल के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी से जुड़े हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 6, 2024 16:31
Share :

Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसका खुलासा खुद ओवैसी ने किया है। ओवैसी के अनुसार मुख्तार अंसारी के घर जाने की वजह से उन्हें कई लोगों ने जान से मारने की चेतावनी दे डाली है।

ओवैसी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश गया था। मुख्तार अंसारी के घर। इसके लिए कुछ लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि जान से मार डालेंगे। मैं अखलाक के घर गया था। जुनैद और नशीर के यहां भी गया था। धमकी देने वालों को मैं बताना चाहता हूं कि जिस दीन पर मैं चलता हूं वो मुझे चमन पर चलकर नहीं मिला है। ओवैसी ने कहा कि, जो मारना चाहता है मार ले लेकिन मेरा वक्त नहीं आया है तो मैं नहीं मरूंगा। शैतानी ताकतों को बता दूं कि मैं कोई मुर्गी का बच्चा नहीं हूं।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 06, 2024 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें