TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Alia Bhatt के को-स्टार का टूटा घर, एक्टर Varun Kapoor का शादी के 12 साल बाद हुआ तलाक?

Actor Varun Kapoor Divorce: पॉपुलर एक्टर वरुण कपूर के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. पत्नी धन्य मोहन के साथ वरुण कपूर ने अपनी राहें हमेशा-हमेशा के लिए अलग कर ली हैं. 12 साल बाद एक्टर की लाइफ में टर्निंग पॉइंट आ गया है.

तबाह हो गई वरुण कपूर की शादीशुदा जिंदगी. (Photo Credit- Social Media)

Actor Varun Kapoor Divorce: पॉपुलर टीवी और बॉलीवुड एक्टर वरुण कपूर अचानक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम कर चुके एक्टर वरुण कपूर की शादीशुदा जिंदगी तबाह होने की खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि 'ना आना इस देस लाडो', 'स्वरागिनी' और 'सरस्वतीचंद्र' जैसे शोज कर चुके वरुण कपूर का शादी के 12 साल बाद तलाक हो गया है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स का दावा है कि वो पिछले 2 साल से अपनी पत्नी धन्य मोहन से अलग रह रहे थे.

बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले कपल की शादी खत्म हो गई है. 2 साल से कोर्ट में इन दोनों के तलाक का केस चल रहा था. अब ये जानकर फैंस को जोरदार झटका लगा है क्योंकि एक वक्त था जब वरुण अपनी बीवी को अपनी बैकबोन बताते थे. एक्टर की जान उनकी बीवी में बस्ती थी और अब उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया है. प्यार होने के बावजूद इस रिश्ते ने ये रुख कब और कैसे ले लिया? ये किसी को भी पता नहीं चला. अभी तक इनके तलाक की वजह सामने नहीं आई है. वहीं, कहा जा रहा है कि वरुण कपूर अब बस अपने काम पर फोकस कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---