आज कल हर दिन कहीं न कहीं से डिजिटल अरेस्ट होने की खबरें आती रहती हैं. कई बार डिजिटल अरेस्ट के शिकार बुजुर्ग लोग होते हैं. उन्हें फंसाना या फिर डराना काफी आसान होता है. इसलिए प्रवर्तन निदेशालय ED ने आम जनता को फर्जी समन को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
ED अधिकारियों के मुताबिक हाल के दिनों में ईडी के नाम पर लोगों को नकली समन और नकली नोटिस तक भेज कर उनसे वसूली की जाती है. ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कई बार ठग द्वारा भेजे गए समन बिल्कुल असली दिखाई देते हैं, जिससे आम लोगों के लिए असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है.
वहीं, ठगी के बढ़ते इन मामलों को देखते हुए ईडी अधिकारियों ने बताया कि अब सभी असली समन सिस्टम से ही जारी किए जाते हैं, जिन पर एक QR कोड और एक यूनिक पासकोड भी दिया होता है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से यह पता लगा सकता है कि उसे भेजा गया समन असली है या नकली. समन पर जारी करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर भी होते हैं. इसके साथ ही मुहर, आधिकारिक ईमेल आईडी और फोन नंबर भी दिया होता है.
असली नकली समन की ऐसे करें जांच
आपको किसी के द्वारा भेजा गया समन असली है या नकली, इसका पता लगाने के दो तरीके हैं. पहला QR कोड स्कैन कर असली और नकली के बीच के फर्क को जांच कर ठगी से बचा जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा.
-समन पर छपे QR कोड को अपने मोबाइल फोन से स्कैन करें.
-स्कैन करने पर ED की वेबसाइट का पेज खुलेगा.
-उस पेज पर समन पर लिखा पासकोड दर्ज करें.
-अगर ये समन सही है तो वेबसाइट पर समन से जुड़ी पूरी जानकारी (जैसे अधिकारी का नाम, पद और तारीख) सामने आ जाएगी.
वहीं, समन जांचने का दूसरा तरीका है ईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समन की जांच करना. ये तरीका बेहद आसान है और आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं जिससे आपको तुरंत पता चल जाएगा कि भेजा गया समन असली है या नकली है.
-आपको समन की जांच करने के लिए ईडी की वेबसाइट https://enforcementdirectorate.gov.in पर जाना होगा.
-इसके बाद ‘Verify Your Summons’ वाले विकल्प पर क्लिक करने का ऑप्शन आपको दिखाई देगा.
-इस स्टेप के बाद आपको समन नंबर और पासकोड डालना होगा.
-अगर जानकारी सही है तो वेबसाइट पर असली समन का विवरण दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें- Jio Special Offer: अब Jio हुआ और भी सस्ता! 75 रुपये के रिचार्ज में मिलेगी अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा
सिस्टम से समन जारी नहीं होने पर क्या करें?
अगर आपको भेजा गया समन सिस्टम से जारी नहीं हुआ है तो उसकी जांच के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से ईडी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
नाम- राहुल वर्मा
पद- सहायक निदेशक
पता- प्रवर्तन निदेशालय, ए ब्लॉक, प्रवर्तन भवन, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, नई दिल्ली- 110011
ईमेल- adinv2-ed@gov.in
फोन- 011-23339172