TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

जिस होटल में रूके हैं ‘ट्रंप के लाडले’, वहां हर कोने से होता है Taj Mahal का दीदार; एक रात का किराया जान हो जाएंगे हैरान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं. राजू मंटेना दक्षिण भारत के रहने वाले हैं. राजू मंटेना का अमेरिका में बड़ा कारोबार है और वे जूनियर ट्रंप के काफी करीबी हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं. राजू मंटेना दक्षिण भारत के रहने वाले हैं. राजू मंटेना का अमेरिका में बड़ा कारोबार है और वे जूनियर ट्रंप के काफी करीबी हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, राजू मंटेना के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे हैं. जहां वह आगरा के होटल अमर विलास के कोहिनूर सुइट्स रूम में ठहरे हुए हैं. आगरा का ओबेरॉय अमर विलास होटल एक 5 स्टार होटल है जो तोजमहल से लगभग 600 मीटर की दूरी पर है. ये होटल अपने आर्किटेक्चर और शाही अतिथि सत्कार के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर है. ये होटल आलीशान और बेहद महंग सुइट है.

---विज्ञापन---

बता दें कि कोहिनूर सुइट एक ऐसा लग्जरी अनुभव देता है, जिसे देखकर पहली ही नजर में लगता है कि यह जगह किसी राजा महाराजा के लिए ही बनाई गई है. यह होटल आगरा के ताजमहल के ठीक सामने है और इसके कमरों से आप ताजमहल का शानदार नजारा ले सकते हैं. चाहें आप बेड पर हों या फिर लिविंग एरिया में बैठें और या फिर आप बाथटम में हों… सामने दिखाई देता ताजमहल यहां बिताए हर पल को खास और यादगार बना देता है.

---विज्ञापन---

कोहिनूर सुइट 230 वर्गमीटर के शानदार इंटीरियर और कुल 275 वर्गमीटर के निजी स्पेस में बना हुआ है. यह सुइट विशाल, भव्य और बेहद आरामदायक है. इसकी सजावट में मुगल काल की झलक दिखाई देती है. इसकी दीवारों पर आपको सुंदर छोटे हाथी (जो सफेद संगमरमर के) होते हैं, सुनहरे गुंबद और शीशे से बनी कलात्मक दीवारें इस जगह को एक शाही एहसास देते हैं.

किंग-साइज बेड से दिखता है ताजमहल

इस सुइट में एक किंग-साइज बेड वाला मास्टर बेडरूम है, जहां पर अगर आप बैठें है तो भी आपको ताजमहल का नजारा बिल्कुल साफ दिखाई देगा.

बाथटब से भी दिखेगा ताजमहल

इस होटल के बाथरूम का भी अपना एक अलग एहसास है. यहां के बाथटब से भी ताजमहल दिखाई देता है. जो एक बेहतरीन एहसास है. ग्लास पैनल वाला वॉक-इन रेन शॉवर आपको निजी सन टैरेस तक ले जाता है, जहां लाउंजर लगे हुए हैं. यहां बैठकर सुबह की धूप लेना एक अलग ही आनंद देता है. यहां एक बड़ा ड्रेसिंग रूम और वॉक-इन वॉर्डरोब भी है, जिसमें सामान रखने की पर्याप्त जगह है.

यह भी पढ़ें- नवंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 Travel Destinations, दिल्ली से 300 Kms से भी कम का है रास्ता

यहां मिलता है पर्सनल बटलर

आपको बता दें कि यहां रहने वाले हर व्यक्ति के लिए 24 घंटे पर्सनल बटलर उपलब्ध रहता है. जो आपको देर रात भी चाय, काफी सब कुछ बना के देता है. आपके सारे काम समय पर करता है फिर वो समय चाहे रात का हो या दिन का. यह सुइट इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें एक अलग पैंट्री और बटलर का कमरा भी शामिल है. इससे आपकी प्राइवेसी में भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है.

कमरे में लगा है 55 इंच LED टीवी

कमरे में 55 इंच के LED टीवी, हाई-स्पीड इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक सेफ, ड्यूल टेलीफोन लाइन, पिलो मेन्यू जैसी तमाम सुविधाएं इस होटल को खास और आरामदायक बनाती हैं. बता दें कि पिलो मेन्यू में आपकी पंसद के हिसाब से कई तरह के तकिए शामिल हैं. यहां की बालकनी भी बेहद खास है. इस जगह पर बैठकर आप ताजमहल का आनंद ले सकते हैं.

कितना है होटल का एक दिन का किराया?

आगर के अमर विलास होटल का कोहिनूर सुइट इस होटल का सबसे महंगा कमरा है. होटल की वेबसाइट www.oberoihotels.com के अनुसार, कोहिनूर सुइट का एक रात का किराया 1100000 रुपये है.


Topics:

---विज्ञापन---