---विज्ञापन---

Budget 2026 Expectation

बजट 2026 से मध्यम वर्ग, किसानों और उद्योग जगत को बड़ी उम्मीदें हैं. मध्‍यम वर्ग को जहां आयकर छूट सीमा (Standard Deduction) में बढ़ोतरी और होम लोन पर ब्याज राहत की उम्मीद है. वहीं क‍िसानों की ओर से 'पीएम-किसान' निधि को 6,000 से बढ़ाकर 10,000 करने और एमएसपी (MSP) पर ठोस गारंटी की मांग है. दूसरी ओर उद्योग व स्टार्टअप के ल‍िए एआई (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर, सेमीकंडक्टर मिशन 2.0 और हरित ऊर्जा (Green Energy) के लिए विशेष प्रोत्साहन संभव हैं. ग्रामीण विकास के ल‍िए ग्रामीण योजनाओं के आवंटन में दो अंकों की वृद्धि की संभावना है ताकि खपत को बढ़ावा मिल सके. News 24 के साथ जान‍िये क‍ि बजट के बाद किसानों की उम्मीदें क‍ितनी पूरी हुईं. इसके साथ मध्‍यम वर्ग के लोगों के ल‍िए ये बजट क्‍या संतोषजनक रहा? हर एक बारीकी पर यहां यहां नजर रखें...

Budget 2026 Expectation News

---विज्ञापन---



ट्रेंडिंग

---विज्ञापन---