---विज्ञापन---

Viral Video: ट्रेन की चपेट में आने से पहले रेलवे कर्मचारी ने महिला को बचाया, वीडियो देख सिहर जाएंगे आप

नई दिल्ली: रेलवे के एक सतर्क कर्मचारी ने एक महिला को समय रहते ट्रेन के आगे से खींचकर उसकी जान बचा ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल, महिला को बचाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला पानी की बोतल लेने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 10, 2022 19:16
Share :

नई दिल्ली: रेलवे के एक सतर्क कर्मचारी ने एक महिला को समय रहते ट्रेन के आगे से खींचकर उसकी जान बचा ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल, महिला को बचाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला पानी की बोतल लेने गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। महिला प्लेटफॉर्म के पास पहुंची, लेकिन ऊपर चढ़ नहीं पाई। इस दौरान एक ट्रेन तेज रफ्तार से महिला की ओर आ रही थी और इस बात से वह अंजान दिख रही थी। तभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक रेलवे कर्मचारी ने महिला को देख लिया और समय रहते उसकी जान बचा ली।

---विज्ञापन---

ट्रेन पहुंचने से चंद सेकंड पहले महिला को खींचा

महिला की जान बचाने वाले रेलवे के कर्मचारी राम स्वरूप मीणा ने बताया कि महिला प्लेटफॉर्म पर नहीं चढ़ पा रही थी और एक ट्रेन उसकी ओर तेजी से आ रही थी। ये देख मैंने महिला को बचाने के लिए दौड़ लगा दी। ट्रेन के महिला तक पहुंचने से कुछ सेकंड पहले मैंने उन्हें सुरक्षित ऊपर खींच लिया। इसके बाद महिला एक बार फिर रेलवे ट्रैक की ओर मुड़ी और ट्रेन के सामने से पानी का बोतल उठाया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ये कमेंट्स

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। फुटेज देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरानी भी जताई है। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक बोतल की कीमत इंसान की जान से ज्यादा नहीं हो सकती। एक अन्य यूजर ने कहा, “ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।”

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया था। ट्रेन पूरी तरह से उसके ऊपर से गुजरने से पहले वह आदमी प्लेटफॉर्म और पटरियों के बीच की खाई में गिर गया, जिससे उसे कोई नुकसान नहीं हुआ।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 10, 2022 07:16 PM
संबंधित खबरें